Lenovo Yoga Pad Pro, Lenovo Pad Pro 2021, Lenovo Pad Plus और Lenovo Pad एंड्रॉयड टैबलेट्स को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो योगा पैड प्रो हैंडल के साथ आता है, जो कि टैबलेट को आराम से कैरी करने में मदद करता है। लेनोवो पैड प्रो 2021 90 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर लेनोवो पैड प्लस में एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो पैड सबसे सस्ता टैब है, जो कि स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है।
Lenovo Yoga Pad Pro tablet price, specifications
नए
Lenovo Yoga Pad Pro की कीमत चीन में CNY 3,299 (लगभग 37,500 रुपये) तय की गई है। कंपनी की
साइट के माध्यम से इसके लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल 31 मार्च से शुरू होगी। यह ब्लैक कलर फिनिश के साथ आता है और इसमें कंपनी ने एक हैंडल भी दिया है, जिसका इस्तेमाल टैब को कहीं भी किसी भी एंगल में रखने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, टैबलेट में 13 इंच 2K (2,160x1,350 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। लेनोवो योगा पैड प्रो में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 10,200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 8.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ वी5.0 मौजूद है। यह स्टालयस सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें जेबीएल हाई पावर स्पीकर भी मौजूद है। लेनोवो योगा पैड प्रो Android 11 आधारित ZUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 830 ग्राम वज़न है।
Lenovo Pad Pro 2021 price, sale
Lenovo Pad Pro 2021 की बात करें, तो इस टैबलेट की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 39,700 रुपये) है। कंपनी की साइट के माध्यम से इसकी भी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल भी 31 मार्च से शुरू होगी। यह टैबसेट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टैबलेट Android 11 आधारित ZUI 12.5 पर काम करता है। इसमें कंपनी ने 11.5 इंच (2,500x1,600 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, एचडीआर 10 और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मौजूद है। यह टैबलेट भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
लेनोवो पैड प्रो 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्थित है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल RGB सेंसर और 8 मेगापिक्सल आईआर सेंसर शामिल है। इस टैबलेट में 8,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ वी5.1, 2x2 MIMO, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। इस टैबलेट का वज़न 485 ग्राम है।
Lenovo Pad Plus price, sale
लेनोवो पैड प्रो और लेनोवो योगा पैड प्रो के अलावा, कंपनी ने चीन में
Lenovo Pad Plus टैबलेट भी लॉन्च किया है। इस टैबलेट की कीमत चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,100 रुपये) है, जिसकी प्री-बुकिंग कंपनी की
वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। वहीं इसकी सेल भी 31 मार्च से शुरू होगी। यह टैबसेट व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेनोवो पैड प्लस टैबलेट Android 11 आधारित ZUI 12.5 पर काम करता है। इसमें कंपनी ने 11 इंच (2,000x1,200 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
लेनोवो पैड प्लस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ वी5.1, 2x2 MIMO, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। साथ ही इसमें डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ 1.5W जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं। ये टैबलेट डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। इस टैबलेट का वज़न 520 ग्राम है।
Lenovo Pad price, sale
अंत में लेनोवो ने
Lenovo Pad चीन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,299 (लगभग 14,700 रुपये) है। इसकी प्री-बुकिंग भी कंपनी की
वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है, जबकि सेल 31 मार्च से शुरू होगी। लेनोवो पैड टैबलेट Android 10 आधारित ZUI स्किन पर काम करता है। इसमें कंपनी ने 11 इंच (2,000x1,200 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
लेनोवो पैड में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस टैबलेट में भी आपको 7,700mAh की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस आदि शामिल है। साथ ही इसमें डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ 1W स्पीकर मौजूद है। ये टैबलेट डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।