Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Pad X7 में 8.7-इंच (800x1,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 जुलाई 2025 18:58 IST
ख़ास बातें
  • 7,020mAh बैटरी, फेस अनलॉक, 8MP रियर कैमरा के साथ आता है नया टैबलेट
  • इसमें Android 15, 8.7-इंच 90Hz डिस्प्ले और Snapdragon 680 SoC है
  • इसका शुरुआती प्राइस SAR 449 (करीब 10,300 रुपये) है

Honor Pad X7 की साउदी में कीमत SAR 449 (करीब 10,300 रुपये) है

Photo Credit: Honor

Honor ने सऊदी अरब में अपना लेटेस्ट टैबलेट Honor Pad X7 लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे खास बात है कि इसमें लेटेस्ट Android 15 दिया गया है और ये 7,020mAh की बैटरी से लैस आता है। कंपनी का कहना है कि इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 625nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी है, जिसके जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor Pad X7 को सिर्फ एक Grey कलर ऑप्शन और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फिलहाल ये टैबलेट साउदी में SAR 349 (करीब 8,000 रुपये) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिल रहा है। ये ऑफर सीमित समय के लिए ही रहेगा, इसके बाद इसकी कीमत SAR 449 (करीब 10,300 रुपये) होगी। कंपनी के मुताबिक, शुरुआती कस्टमर्स को लॉन्च स्पेशल बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Honor Pad X7 में 8.7-इंच (800x1,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि ये डिस्प्ले 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस देने में सक्षम है। आंखों की सेफ्टी के लिए इसे TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker Free सर्टिफिकेशन भी मिले हैं। परफॉर्मेंस के लिए टैबलेट में 6nm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 610 GPU मिलता है। स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor Pad X7 में f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 8MP का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। टैबलेट के बैक में मेटल पैनल है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।

Pad X7 में Bluetooth 5.0 और Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी मिलती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज पर ये 56 दिन तक स्टैंडबाय दे सकती है। माप 211.8x124.8x7.99mm है और वजन 365 ग्राम रखा गया है।

Honor Pad X7 किस लेटेस्ट Android वर्जन के साथ आया?

Honor Pad X7 Android 15 पर रन करता है, जो इस प्राइस रेंज में काफी नई पेशकश है।

Honor Pad X7 का डिस्प्ले साइज क्या है?

Honor Pad X7 में 8.7-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है।

Honor Pad X7 में कौनसा प्रोसेसर?

Honor Pad X7 में Snapdragon 680 चिपसेट है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज को जोड़ा गया है।

Honor Pad X7 में कितनी बैटरी है?

Honor Pad X7 में 7,020mAh बैटरी है, 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देती है। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 56 दिन स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

Honor Pad X7 के कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

Honor Pad X7 के रियर में 8MP ऑटोफोकस कैमरा (f/2.0) और फ्रंट में 5MP फिक्स्ड फोकस (f/2.2) कैमरा मिलता है।

Honor Pad X7 की कीमत और कलर ऑप्शन क्या है?

सऊदी अरब में 4GB+128GB वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत SAR 349 (करीब 8,000 रुपये) है और यह ग्रे कलर में आता है। लिमिटेड पीरियड ऑफर के बाद कीमत SAR 449 (करीब 10,300 रुपये) हो जाएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Netflix मुफ्त देखने का जबरदस्त तरीका! बस करें ये रिचार्ज
  2. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  3. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  4. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  5. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  6. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  7. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
  8. Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. भारत ने किया ULPGM-V3 का सफल टेस्ट, ड्रोन से छोड़ी जाती है मिसाइल, जानें सब कुछ
  10. Amazon की Great Freedom Festival 2025 Sale 1 अगस्त से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.