PM Modi AC Yojana 2025: FREE में दिए जा रहे 1.5 करोड़ 5-स्टार AC? सामने आई योजना की सच्चाई ...

पीएम मोदी AC योजना 2025 की सच्चाई आई सामने

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे भ्रामक हैं
  • PIB Fact Check की ओर से अधिकारिक तौर पर की गई पुष्टि
  • वायरल पोस्ट में दावा था AC सरकार द्वारा 30 दिनों के भीतर लगा दिए जाएंगे
PM Modi AC Yojana 2025: FREE में दिए जा रहे 1.5 करोड़ 5-स्टार AC? सामने आई योजना की सच्चाई ...

लोगों को 1.5 करोड़ 5-स्टार AC मुफ्त में देने की योजना की सच्चाई आई सामने

Photo Credit: AC Image- iStock

पीएम मोदी AC योजना 2025 (PM Modi AC Yojana 2025) के बारे में कई दिनों से पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई स्कीम निकाली है जिसके तहत लोगों को सरकार की तरफ से 1.5 करोड़ 5-स्टार AC मुफ्त में बांटे जाएंगे। बहुत से लोग इंटरनेट पर इस योजना के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और लगातार सर्च कर रहे हैं। लोग इसमें अप्लाई करना चाहते हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। अब इस योजना को लेकर खुद प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से सच्चाई बताई गई है। आप भी जानें। 

फ्री 5-स्टार AC मिलने की योजना के बारे में जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे भ्रामक हैं। PIB Fact Check की ओर से अधिकारिक तौर पर साफ कर दिया गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई है। सरकार लोगों को 1.5 करोड़ 5-स्टार AC मुफ्त में नहीं देने जा रही। इसलिए इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तरह की किसी पोस्ट को लेकर भ्रमित न हों। PIB के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि की गई है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई है। 

PIB Fact Check द्वारा X पोस्ट में लिखा गया है, 'सोशल मीडिया पर एक पोस्ट व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है जो दावा करता है कि एक नई स्कीम 'PM Modi AC Yojana 2025' के तहत सरकार फ्री में 5-स्टार एसी बांटेगी, और 1.5 करोड़ 5-स्टार एसी तैयार भी किए जा चुके हैं।' #PIBFactCheck के बाद लिखा गया है- यह दावा FAKE है। @MinOfPower द्वारा कोई भी ऐसी स्कीम शुरू नहीं की गई है।'

बता दें कि इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तेजी से इसके लिए अप्लाई करने लगे। क्योंकि पोस्ट में दावा किया गया था कि AC सरकार द्वारा 30 दिनों के भीतर लगा दिए जाएंगे। हालांकि यह पोस्ट अब फेक साबित हुई है जिसकी सूचना स्वयं PIB की ओर से दी गई है। 

आपको बता दें कि Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से शेयर किए गए पोस्ट में एक दावा किया गया था। जिसमें कहा गया था कि मई 2025 में सरकार मुफ़्त एसी योजना शुरू करेगी। इसमें यह भी दावा किया गया कि बिजली मंत्रालय ने पहले ही जनता के लिए 1.5 करोड़ एयर कंडीशनर तैयार कर लिए हैं। पोस्ट में लोगों से जल्द से जल्द इसके लिए एक्शन लेने यानी अप्लाई करने के लिए भी कहा गया। साथ ही इस योजना से जुड़ी अपडेट्स पाने  के लिए एक अकाउंट को भी फॉलो करने के निर्देश दिए गए थे। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »