16.5 करोड़ साल पहले खून चूसने वाला डरावना जीव घूमता था समुद्र में!

शोधकर्ताओं कहना है कि इस तरह के फीचर किसी जीव में अब तक नहीं पाए गए हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 26 अगस्त 2023 14:28 IST
ख़ास बातें
  • करोड़ों साल पहले समुद्र में वैम्पायर जैसा खूंखार जीव घूमता था।
  • इसकी बॉडी पर 8 हाथ रहे होंगे।
  • खून चूसने के लिए खास स्ट्रक्चर मुंह की ओर रहा होगा।

करोड़ों साल पहले समुद्र में वैम्पायर जैसा खूंखार जीव घूमता था।

जीवाश्मों पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है। जीवाश्म पर हुई एक नई स्टडी कहती है कि करोड़ों साल पहले समुद्र में वैम्पायर जैसा खूंखार जीव घूमता था। जीव के बारे में बताते हुए कहा गया है कि इसकी बॉडी बुलेट के आकार की रही होगी, इसके शरीर के अंधेरे में चमक सकने वाली क्षमता से लैस रहे होंगे। इसकी बॉडी पर 8 हाथ रहे होंगे और खून चूसने के लिए खास स्ट्रक्चर मुंह की ओर रहा होगा। 

Papers in Palaeontology में एक नई स्टडी को प्रकाशित किया गया है जिसमें कहा गया है जीवाश्मों के अध्य्यन में एक खून चूसने वाले जीव का पता लगा है। यह 16.5 करोड़ साल पहले समुद्र में घूमता रहा होगा। यह खोज फ्रांस के वैज्ञानिकों ने की है। वैज्ञानिकों ने प्राचीन समय में खोजे गए जीवाश्मों को मॉडर्न तकनीक से जांचा और परखा है। इसमें इस स्क्विड के बारे में पता चला है जो 8 बांहों वाला खून चूसने वाला जीव रहा होगा। इसका नाम Vampyrofugiens atramentum बताया गया है जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है fleeing vampire यानि कि हिंदी में कहें तो 'भागता हुआ पिशाच'! 

शोधकर्ताओं कहना है कि इस तरह के फीचर किसी जीव में अब तक नहीं पाए गए हैं। स्टडी में कहा गया है कि यह जीव अपने जिंदा शिकार को अपनी बांहों से पकड़ता होगा। इसके अलावा खुद की रक्षा के लिए इसमें ऐसा गुण मौजूद बताया गया है कि रात में इसके अंग चमकने लगते थे। जिससे दूसरे हमलावर जीव इससे डरकर भाग जाते थे। इसके साथ ही एक और प्रतिरक्षा तकनीक यह इस्तेमाल करता रहा होगा। इसमें स्याही की थैली का इस्तेमाल बताया गया है। 

इस तरह से ये दोनों ही फीचर, अंधेरे में चमकना, और स्याही की थैली, सबसे पहले विलुप्त हो चुके कोलॉइड्स में पाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी की ऑथर Alison Rowe ने बताया कि यह शिकार भी था और शिकारी भी। उन्होंने कहा कि इसके अंदर जो ये दो फीचर पाए गए हैं, ये उन्होंने इससे पहले किसी फॉसिल रिकॉर्ड में नहीं देखे थे। स्टडी में कहा गया है कि अपने अंगों को रोशन करने की तकनीक का इस्तेमाल यह कम्युनिकेट करने के लिए भी करता रहा होगा। साथ ही शिकारियों से बचने के लिए भी यह नैचुरल लाइट की तरह इस तकनीक का इस्तेमाल करता होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  2. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
#ताज़ा ख़बरें
  1. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
  2. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  3. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  4. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  5. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  7. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  8. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  9. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  10. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.