चीन ऐसी-ऐसी तकनीकें खोजने में जुटा है, जिनके बारे में आप और हम सिर्फ सोच रहे हैं। वहां ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने ‘गायब' कर देने वाला कोट ईजाद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी स्टूडेंट्स ने जिस कोट का आविष्कार किया है, वह AI की मदद से काम करने वाले सर्विलांस कैमरों की नजर से इंसान के शरीर को छुपा सकता है। यानी इस कोट को पहनने के बाद आप सीसीटीवी कैमरों की नजर नहीं आएंगे। इसे इनविसडिफेंस (InvisDefense) कहा जा रहा है।
दावा है कि इंसान को ‘गायब' कर देने वाला यह कोट दिन में सर्विलांस कैमरों की क्षमता को खत्म कर सकता है या कहें कि उन्हें ‘अंधा' कर सकता है। रात के समय इस कोट को पहनकर अगर कोई सीसीटीवी कैमरों के सामने से गुजरता है, तो कोट कैमरों को हीट सिग्नल भेजता है, जिससे इंसान कैमरों की पकड़ में नहीं आता।
यह कोट चीन और उन एशियाई देशों में लोगों के काम आ सकता है, जहां एआई पावर्ड सीसीटीवी कैमरा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि सरकारें इस तकनीक पर बैन लग सकती हैं या फिर अपने सिस्टम में बदलाव कर सकती हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इस कोट ने एक क्रिएटिव कॉम्पिटिशन में पहला अवॉर्ड जीता है। यह कॉम्पिटिशन हुवावे ने स्पॉन्सर किया था।
ऐसे देता है CCTV कैमरों को चकमा
इनविसडिफेंस कोट काम कैसे करता है, यह समझना जरूरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कोट में एक ऐसा पैटर्न है, जो दिन के वक्त सीसीटीवी कैमरों के एल्गोरिदम में परेशानी खड़ी करता है। रात के समय यह सीसीटीवी कैमरों के टेंपरेचर डिटेक्टिंग मॉड्यूल को प्रभावित करता है, जिससे सीसीटीवी कैमरा अपना मूल कार्य नहीं कर पाता।
इसे बनाने वाली टीम में शामिल स्टूडेंट ‘वी हुई' ने बताया कि कोट को बनाते समय सबसे बड़ी चुनौती उस खास पैटर्न को तैयार करने की थी, जो दिन में सीसीटीवी कैमरों के एल्गोरिदम को प्रभावित करता है। कोट को पेश करने से पहले टीम ने सैकड़ों टेस्ट किए। दिलचस्प यह है कि इस कोट को काफी कम कीमत में तैयार किया गया है। शुरुआती दाम 500 युआन यानी करीब 6 हजार रुपये के आसपास हैं। इसे बनाने वालों का दावा है कि इस कोट का इस्तेमाल युद्ध में ड्रोन के हमले से बचने के लिए किया जा सकता है, लेकिन कोट के अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल की आशंका भी है।
अभी जानकारी नहीं है कि इस कोट को कौन खरीद सकता है। अगर यह आम पब्लिक के लिए उपलब्ध होता है, तो उन देशों में इसके बेजा इस्तेमाल की संभावना बढ़ जाएगी, जहां एआई पावर्ड सीसीटीवी कैमरा बड़ी संख्या में इस्तेमाल होते हैं।