सैमसंग ने
Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Galaxy Book 4 सीरीज का सबसे टॉप मॉडल है, जिसे दिसंबर 2023 में ग्लोबली अनवील किया गया था। यह लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU के साथ आता है। इंटेल कोर अल्ट्रा सीपीयू में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स (NPU) को पैक किया गया है। इनके होने से लैपटॉप की AI परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। याद रहे कि सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप- Samsung Galaxy Book 4, Galaxy Book 4 360, Galaxy Book 4 Pro और Galaxy Book 4 Pro 360 को इस साल की शुरुआत में पेश किया था और अब सबसे टॉप मॉडल को लाया गया है।
Samsung Galaxy Book 4 Ultra price in India, availability
Samsung Galaxy Book 4 Ultra की भारत में कीमत इंटेल कोर अल्ट्रा 7 CPU वेरिएंट के लिए 2 लाख 33 हजार 990 रुपये से शुरू होती है। यह 16 जीबी रैम और Nvidia GeForce RTX 4050 GPU से पैक है। 32GB RAM और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU मॉडल के दाम 2 लाख 81 हजार 990 रुपये हैं। इसे
क्रोमा और सैमसंग इंडिया की
वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। ग्रे करलऑप्शन में यह उपलब्ध होगा।
सैमसंग की वेबसाइट में बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर लैपटॉप को 12 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट में ले पाएंगे। एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प भी दिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy Book 4 Ultra specifications, features
Samsung Galaxy Book 4 Ultra में 16 इंच का WQXGA+ (2,880 x 1,800 पिक्सल्स) टच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका ब्राइटनैस लेवल 400 निट्स है। जैसाकि हमने बताया सैमसंग के लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 9 CPU दिया गया है। उसके साथ Nvidia GeForce RTX 4070 GPU पेयर है और 32 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है।
Galaxy Book 4 Ultra में डॉल्बी-एटमॉस के सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स और डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। इसमें फुल एचडी वेबकैम और बैकलिट न्यूमैरिक कीबोर्ड मिलता है। लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4, एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट का विकल्प है साथ ही एक HDMI 2.1 पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट और ऑडियो जैक का ऑप्शन दिया गया है।
इस सैमसंग लैपटॉप में 76Wh की बैटरी है, जोकि यूएसबी टाइप-सी अैडप्टर के साथ 140W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लैपटॉप का वजन 1.86 किलो है।