Microsoft Surface Book 2, Surface Laptop भारत में लॉन्च, कीमत 86,999 रुपये से शुरू

Microsoft Surface Book 2 और Surface Laptop भारत में लॉन्च हो गए हैं। भारत में सर्फेस बुक 2 की कीमत 1,37,999 रुपये और सर्फेस लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपये से शुरू होगी।

Microsoft Surface Book 2, Surface Laptop भारत में लॉन्च, कीमत 86,999 रुपये से शुरू
ख़ास बातें
  • Microsoft Surface Book 2 में आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर मौजूद
  • माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपये से शुरू
  • Microsoft Surface Book 2 भारत में दो डिस्प्ले वेरिएंट में मिलेगा
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर और लैपटॉप निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के दो नए लैपटॉप Microsoft Surface Book 2 और Surface Laptop भारत में लॉन्च हो गए हैं। याद करा दें कि 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के इन दोनों लैपटॉप से पर्दा उठाया गया था। भारत में Surface Book 2 की कीमत 1,37,999 रुपये और Surface Laptop की कीमत 86,999 रुपये से शुरू होगी। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 2 में आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर मौजूद है जो लैपटॉप को पावरफुल बनाता है।
 

Microsoft Surface Laptop की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन

माइक्रोसॉफ्ट ने दावा है कि मई 2017 में लॉन्च किया गया सर्फेस लैपटॉप टिकाऊ, पोर्टेबल और कम वजन वाला है। Microsoft Surface Laptop प्रीमियम फिनिश के साथ आता है। माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप में 13.5 इंच का पिक्सलसेंस टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिज़ोल्यूशन 2256x1504 पिक्सल है। कंपनी का कहना है कि सर्फेस लैपटॉप में सबसे पतली एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है।
 
microsoft

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप एक डिस्प्ले वेरिएंट के साथ आता है। प्रोसेसर और रैम के लिहाज से देखा जाए तो यह लैपटॉप पांच अलग-अलग वेरिएंट में मिलेगा। पहला वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन- इंटेल कोर आई5, 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटल एचडी ग्राफिक्स 620। दूसरा वेरिएंट- इंटेल कोर आई5, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620। तीसरा वेरिएंट- इंटेल कोर आई7, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स 640। चौथा वेरिएंट- इंटेल कोर आई7, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640। पांचवा वेरिएंट- इंटेल कोर आई7, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640।

अब बात प्रोसेसर की। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप में सातवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5-7200यू और इंटेल कोर आई7-7660यू प्रोसेसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो Microsoft Surface Laptop में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.0 है।
 
microsoft

स्पेसिफिकेशन के बाद अब बात कीमत की। इंटेल कोर आई5, 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटल एचडी ग्राफिक्स 620 वेरिएंट की कीमत 86,999 रुपये है। इंटेल कोर आई5, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620 वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये है। इंटेल कोर आई7, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स 640 वेरिएंट वाला वेरिएंट 1,44,999 रुपये में मिलेगा। इंटेल कोर आई7, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640 वेरिएंट 1,96,999 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे महंगा  वेरिएंट इंटेल कोर आई7, 1टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल आईरिस प्लस ग्राफिक्स 640 से लैस है। इसकी कीमत 2,33,999 है।
 

Microsoft Surface Book 2 स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface Book 2 अक्टूबर 2017 में लॉन्च हुआ था। यह लैपटॉप इंटेल डुअल-कोर और क्वाड-कोर प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक्स के साथ आता है। माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 2 की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप 17 घंटे की बैटरी क्षमता रखता है। कंपनी ने दावा किया है कि सर्फेस बुक के मुकाबले सर्फेस बुक 2 की ग्राफिक्स परफॉर्मेंस पांच गुना तक बेहतर है। अब बात स्पेसिफिकेशन की। माइक्रोसॉफ्ट का यह लैपटॉप भारत में 13.5 इंच और 15 इंच डिस्प्ले के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर और रैम के लिहाज से माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 2 के सात वेरिएंट है।
 
microsoft

पहला वेरिएंट- 13.5 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620। दूसरा वेरिएंट- 13.5 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स। तीसरा वेरिंएट- 13.5 इंच डिस्प्ले, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स। चौथा वेरिएंट- 13.5 इंच डिस्प्ले, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स। पांचवा वेरिएंट- 15 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स। छठा वेरिएंट- 15 इंच डिस्प्ले, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स। सातवां वेरिएंट- 15 इंच डिस्प्ले, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स।

अब बात माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 2 के डिस्प्ले की। Microsoft Surface Book 2 के 13.5 इंच पिक्सलसेंस डिस्प्ले वेरिएंट का रिज़ोल्यूशन 3000x2000 पिक्स्ल है। 15 इंच के पिक्सलसेंस डिस्प्ले वेरिएंट का रिज़ोल्यूशन 3240x2160 पिक्स्ल है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। अब बात सर्फेस बुक 2 प्रोसेसर की। Surface Book 2 वेरिएंट आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7-8650यू क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है जिसकी स्पीड 4.20 गीगाहर्ट्ज़ है। सातवीं पीढी के इंटेल कोर आई5-7300यू से लैस लैपटॉप की प्रोसेसर स्पीड 3.50 गीगाहर्ट्ज़ है।
 

Microsoft Surface Book 2 की भारत में कीमत  

13.5 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620 वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रुपये है। 13.5 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स वेरिएंट की कीमत 1,85,999 रुपये है। 13.5 इंच डिस्प्ले, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स वेरिएंट 2,22,999 रुपये में मिलेगा। 13.5 इंच डिस्प्ले, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स वेरिएंट को 2,57,999 रुपये में बेचा जाएगा। 15 इंच डिस्प्ले, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स वेरिएंट की कीमत 2,22,499 रुपये है। 15 इंच डिस्प्ले, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स वेरिएंट 2,22,499 रुपये में मिलेगा। 15 इंच डिस्प्ले, 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स वेरिएंट 2,95,999 रुपये में बेचा जाएगा।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  3. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  5. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  7. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  8. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  10. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »