Lenovo Yoga Slim 7i Carbon लॉन्च, इन खूबियों से लैस है लैपटॉप

ग्लोबल उपलब्धता की बात करें, तो Lenovo Yoga Slim 7i Carbon लैपटॉप अक्टूबर के बीच में हांगकांग और सिंगापुर में दस्तक देगा, इसके बाद इसे ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और वियतनाम में उतारा जाएगा।

Lenovo Yoga Slim 7i Carbon लॉन्च, इन खूबियों से लैस है लैपटॉप

Lenovo Yoga Slim 7i Carbon का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है

ख़ास बातें
  • Lenovo Yoga Slim 7i Carbon लैपटॉप Flip-to-boot टेक्नोलॉजी के साथ आया है
  • योगा स्लिम स्लिम 7i कार्बन भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • भारतीय कीमत व लॉन्च तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है
विज्ञापन
Lenovo Yoga Slim 7i Carbon लैपटॉप को कंपनी की Yoga सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया लैपटॉप बेहद ही हल्का है, जिसका वज़न 966 ग्रामम है। वहीं लैपटॉप की चेसिस Aero-grade कार्बन फाइबर मटीरियल से बनी है, जिसने MIL-STD-810G स्टैंडर्ड को पूरा किया गया है। योगा स्लिम 7आई कार्बन Intel के Evo badge के साथ आता है, जो कि प्रीमियम अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप के लिए बना है जो एक लंबी बैटरी लाइफ और पतले डिज़ाइन के साथ-साथ ओवरऑल प्रदर्शन बेहतर बनाता है। नया लेनोवो लैपटॉप में 11th जनरेशनल इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। लेनोवो योगा स्लिम 7आई कार्बन Flip-to-boot टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि सिस्टम को केवल डिस्प्ले उठाकर बूट करने की इज़ाजत देता है।
 

Lenovo Yoga Slim 7i Carbon availability details

Lenovo Yoga Slim 7i Carbon को सिंगल मून व्हाइट फिनिश और दो कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च किया गया है, जो है Intel Core i5-1135G7 और Intel Core i7-1165G7। भारत में भी इसे जल्द ही पेश किया जाने वाला है। हालांकि, Lenovo द्वारा इस लैपटॉप के भारत लॉन्च की सटिक तारीख व कीमत का खुलासा करना अभी रहता है। ग्लोबल उपलब्धता की बात करें, तो यह लैपटॉप अक्टूबर के बीच में हांगकांग और सिंगापुर में दस्तक देगा, इसके बाद इसे ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और वियतनाम में उतारा जाएगा।
 

Lenovo Yoga Slim 7i Carbon specifications

लेनोवो योगा स्लिम 7आई कार्बन लैपटॉप 13 इंच का QHD (2,560x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है, इसमें 72 प्रतिशत NTSC कलर गामुट और 300 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ-साथ डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह कंफर्टेबल व्यूविंग एक्सपीरियंस के लिए TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड है। लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16 जीबी का LPDDR4X रौम और Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको 1TB की SSD PCIe M.2 स्टोरेज भी प्राप्त होगी।

लेनोवो ने योगा स्लिम 7आई कार्बन में कनेक्टिविटी विकल्प की रेंज पेश की है। इसमें 2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 4 थंडरबोल्ट सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मौजूद है। यह लैपटॉप स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मौजूद है।

योगा स्लिम स्लिम 7i कार्बन प्रीलोडेड ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ आता है, जिसमें लेनोवो स्मार्ट असिस्टेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह क्यूरेटेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। इसके अलावा इसमें Mirametrix का Glance फीचर भी मौजूद है, जो कि ऑन-स्क्रीन कॉन्टेंट को तब ऑटोमैटिकली ब्लर कर देता है, जब यूज़र्स स्क्रीन से नज़र हटाकर कहीं और देखने लगता है। इसके अलावा, लैपटॉप में लेनोवो Q- Control दिया गया है, जो कि इंटेलीजेंट कूलिंग मोड के साथ-साथ Lenovo Vantage भी प्रदान करता है। लेनोवो वैन्टिज स्मार्ट सेटिंग्स कस्टामाइज़ेशन प्रदान करता है, जो कि सिक्योरिटी खतरों से बचाने का काम करता है।

प्रीलोडेड फीचर्स के साथ-साथ योगा स्लिम 7आई कार्बन में Amazon Alexa सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में इन्फ्ररेड (IR) कैमरा शामिल है, जो कि फेशियल रिकग्नेशन के लिए Windows Hello को सपोर्ट करता है।

योगा स्लिम स्लिम 7i कार्बन में 50 Whr बैटरी दी गई है, जो कि 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक या 13 घंटे का 'ऑल डे ऑफिस' प्रोडक्टविटी प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें Rapid Charge Boost फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसको लेकर दावा है कि यह 15 मिनट चार्ज पर 2 घंटे तक की यूसेज़ प्रदान करता है। लैपटॉप का डायमेंशन 296.9x208.9x14.25mm है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2560x1600 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम8 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
वज़न0.97 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »