Acer ने भारत में लॉन्च किए Windows 11 पर बेस्ड 6 नए लैपटॉप

Acer ने बुधवार को अपने लैपटॉप रेंज में विस्तार करते हुए Windows 11 आधारित 6 नए लैपटॉप लॉन्च किए। इस नई रेंज में Acer Swift X, Swift 3, Aspire 3, Aspire 5, Spin 3 और Spin 5 शामिल हैं। यह छह लैपटॉप भारत में आएंगे और इनकी शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है।

Acer ने भारत में लॉन्च किए Windows 11 पर बेस्ड 6 नए लैपटॉप
ख़ास बातें
  • Acer Windows 11 लैपटॉप ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद के लिए होंगे उपलब्ध
  • 11 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस नए मॉडल्स हुए हैं पेश
  • यह नए लैपटॉप विंडो 11 पर काम करते हैं
विज्ञापन
Acer ने बुधवार को अपने लैपटॉप रेंज में विस्तार करते हुए Windows 11 आधारित 6 नए लैपटॉप लॉन्च किए। इस नई रेंज में Acer Swift X, Swift 3, Aspire 3, Aspire 5, Spin 3 और Spin 5 शामिल हैं। यह छह लैपटॉप भारत में आएंगे और इनकी शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है। नए लैपटॉप में लेटेस्ट विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Office 2021 प्रीलोडेड मिलता है। इन लैपटॉप के अलावा, Acer ने Aspire Vero के साथ-साथ Swift 5 और Nitro 5 को अमेरिका में पेश किया है। यह नए लैपटॉप विंडो 11 पर काम करते हैं और इनमें 11 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है।
 

Acer Windows 11 laptops price in India, availability details

Acer Swift X (SFX14-41G) की कीमत भारत में 86,999 रुपये है, जबकि Acer Swift 3 (SF314-43) और Swift 3 (SF314-511) की कीमत 62,999 रुपये है। हालांकि, Acer Aspire 3 (A315-58) और Aspire 5 की कीमत क्रमश: 55,999 रुपये और 57,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, दूसरी ओर Acer Spin 3 (2021) की कीमत 74,999 रुपये है Spin 5 (2021) की कीमत 99,999 रुपये है। यह नए लैपटॉप मॉडल्स खरीद के लिए Acer online store, Amazon और Flipkart के साथ-साथ ऑफलाइन Acer exclusive stores, Croma, Reliance और Vijay Sales पर उपलब्ध होंगे।

भारत में नए विंडो Windows 11 मॉडल्स के साथ Acer Aspire Vero, new Acer Swift 5 (SF514-55TA) और Nitro 5 (AN515-57 and AN515-54) लैपटॉप्स को अमेरिका में लॉन्च किया गया है, इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: $699 (लगभग 52,400 रुपये), $1,099 (लगभग 82,300 रुपये) और $769 (लगभग 57,600 रुपये) है। यह तीनों मॉडल्स खरीद के लिए अमेरिकी मार्केट में ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं।
 

Acer Swift X (SFX14-41G) specifications

Acer Swift X (SFX14-41G) में 14-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट और 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसमें hexa-core AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.3GHz है और यह 4.2GHz तक जाती है। यह प्रोसेसर Nvidia RTX 3050 जीपीयू के साथ पेयर है, जिसके साथ आपको 4 जीबी ग्राफिक्स मैमोरी और AMD Radeon ग्राफिक्स मिलते हैं।

Acer ने इसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। इसमें चार सेल 59Whr बैटरी मौजूद है।  
 

Acer Swift 3 (SF314-43), Swift 3 (SF314-511) specifications

Acer Swift 3 (SF314-43) और Swift 3 (SF314-511) दोनों मॉडल्स में 14-इंच का फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। लैपटॉप में मैटल चेसिस और 16 जीबी तक की रैम व 1TB SSD स्टोरेज मौजूद है।

अंतर की बात करें, तो Acer Swift 3 (SF314-43) लैपटॉप AMD Ryzen 5000U प्रोसेसर से लैस है, वहीं Acer Swift 3 (SF314-511) में 11 जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मौजूद है।
 

Acer Aspire 3 (A315-58) specifications

Acer Aspire 3 (A315-58) में 15.6-इंच का फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। इसमें Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.2GHz है। यह लैपटॉप SSD और HDD स्टोरेज के साथ आता है इसमें फुल-लेंथ कीबोर्ड भी मिलता है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट रीडर और विंडो हैलो सपोर्ट भी मिलेगा।
 

Acer Aspire 5 (A514-54), Aspire 5 (A515-56-5) specifications

Acer Aspire 5 (A514-54) में 14-इंच का फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, वहीं Acer Aspire 5 (A515-56-5) में 15.6-इंच का फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही लैपटॉप में 11 जनरेशन Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक M.2 PCIe SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में 2 टीबी तक HDD सपोर्ट मौजूद है। इनमें डुअल-बैंड वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी दी गई है।
 

Acer Spin 3 (2021) specifications

Acer Spin 3 (2021) में 13.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 का है और इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप नें ड्रॉइंग और राइटिंग के लिए Wacom AES 1.0 के साथ Acer Active Stylus आदि शामिल है। यह लैपटॉप 11 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स मौजूद है।

Acer का दावा है कि Spin 3 (2021) में सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की बैटरी मिलती है।
 

Acer Spin 5 (2021) specifications

Acer Spin 5 (2021) में 3:2 डिस्प्ले दिया गया है और यह 11 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स, 16 जीबी LPDDR4X रैम मिलती है। लैपटॉप में 1TB PCIe Gen 4 SSD तक की स्टोरेज मौजूद है। Spin 5 (2021) में भी सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की बैटरी मिलती है।
 

Acer Aspire Vero specifications

Acer Aspire Vero  में 15.6-इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह 11 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स और 512GB of M.2 SSD स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकिल (PCR) प्लास्टिक से बना है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इससे CO2 उत्सर्जन में 21 प्रतिशत की बचत होती है। कीबोर्ड में 50 प्रतिशत PCR से बने कैप दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट मौजूद है। लैपटॉप एक क्लियर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए एक Artificial intelligence (AI) noise suppression दिया गया है।
 

Acer Swift 5 (SF514-55TA) specifications

Acer Swift 5 (SF514-55TA) में 14-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 340 निट्स ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट मौजूद है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 11 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, इसके साथ 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
 

Acer Nitro 5 (​​AN515-57), Nitro 5 (AN515-54) specifications

Acer Nitro 5 (​​AN515-57) और Nitro 5 (AN515-54) दोनों में ही 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया गया है। यह भी 11 जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में 4 थंडरबोल्ट मौजूद हैं।
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Decent build quality and aesthetics
  • Bright, vivid display
  • Very good system and gaming performance
  • Decent battery life
  • कमियां
  • Average quality webcam
  • Runs very hot when gaming
  • No microSD/ SD card slot
  • Cramped direction keys
  • Weak speakers
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
Touchscreenनहीं
प्रोसेसरRyzen 5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी512GB
ग्राफ़िक्सNvidia GeForce RTX 3050
वज़न1.39 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरRyzen 5
रैम8 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी512GB
वज़न1.20 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी512GB
वज़न1.20 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
प्रोसेसरकोर आई5
रैम8 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी512GB
वज़न1.45 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
रैम8 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी256GB
वज़न1.60 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्रॉड और सायबरक्राइम से निपटने के लिए सरकार ने काटे 85 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शंस
  2. YouTube ने पेश किया ऑटो डबिंग फीचर, अब किसी भी भाषा में देख पाएंगे वीडियो
  3. Tesla की भारत में बिजनेस शुरू करने की तैयारी, कंपनी दिल्ली में खोल सकती है शोरूम
  4. मात्र 7499 रुपये में Daiwa ने 32 इंच, 43 इंच Smart TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. Apple की फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, कंपनी को मिला पेटेंट
  6. क्‍या ऑर्डर कैंसल करने पर 20 रुपये चार्ज कर रही है Flipkart? जानें सच्‍चाई
  7. 2.5 करोड़ रुपये का iPhone 16 Pro Max पेश, इसमें लगा है 18 कैरेट गोल्‍ड, 402 डायमंड! जानें बाकी खूबियां
  8. 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Realme Neo7 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Jio का New Year रिचार्ज, 2025 रुपये का प्‍लान लॉन्‍च, अनलिम‍िटेड कॉल और डेटा के साथ मिलेंगे Rs 2150 के कूपन, जानें डिटेल
  10. माइक्रोसॉफ्ट ने किया Bitcoin से किनारा, शेयरहोल्डर्स ने नहीं दी इनवेस्टमेंट की मंजूरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »