• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक

Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक

आप इस लॉकडाउन के मौहाल में लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-से लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिन्हें भारत में लॉन्च किया गया है। तो यह लेख आपकी मदद के लिए ही है।

Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक
ख़ास बातें
  • Infinix ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे वाले दो सस्ते फोन
  • Motorola Edge+ और Mi 10 5G हैं 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
  • Vivo, Realme, Honor और Huawei ने भी लॉन्च किए स्मार्टफोन
विज्ञापन
COVID-19 महामारी के कारण भारत इन दिनों लॉकडाउन से जूझ रहा है, जिसकी वजह से न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि कई कंपनियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टेक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही। लॉकडाउन की वजह से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने आगामी स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया, लेकिन कई कंपनियां है जिन्होंने लॉकडाउन को देखते हुए अपने स्मार्टफोन तो लॉन्च किए, लेकिन केवल ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए। Xiaomi और Motorola ने लंबे समय बाद मार्केट में अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन उतारे। हम Xiaomi Mi 10 5G और Motorola Edge+ की बात कर रहे हैं। वहीं, Realme ने अपनी नई Narzo सीरीज़ से पर्दा उठाया। इसके साथ Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A को मार्केट में उतारा गया। लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9, Moto G8 Power Lite, Honor 9X Pro, Huawei Y9s, और Vivo V19 समेत कई हैंडसेट इस महीने मार्केट में आए।

यदि आप इस लॉकडाउन के मौहाल में लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-से लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिन्हें भारत में लॉन्च किया गया है। तो यह लेख आपकी मदद के लिए ही है। इस लेख में हम आपके लिए न केवल मई 2020 में भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, बल्कि उन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी आपको बताएंगे, ताकि आपको अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुनने में आसानी हो।

एक नज़र भारत में मई 2020 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर-
 

1. Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9

कीमत- Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 9,499 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ Infinix Hot 9 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 8,499 रुपये है।

Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9 specifications

इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो और इनफिनिक्स हॉट 9 डुअल-सिम स्लॉट को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 6.0 पर काम करते हैं। दोनों ही फोन में 6.6-इंच के एचडी+ (720x1600 पिक्सल) होल-पंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस मौजूद हैं। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो यह 64 जीबी होगी, लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा।

इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो और इनफिनिक्स हॉट 9 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में F/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर है। चौथा कैमरा लो लाइट सेंसर है। प्रो वेरिएंट के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मिलता है। इनफिनिक्स हॉट 9 में 1.8 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Infinix ब्रांड के दोनों ही फोन f/2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

2. Moto G8 Power Lite

कीमत- Moto G8 Power Lite का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। Motorola के मुताबिक, इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू रंग में आता है।

Moto G8 Power Lite specifications
मोटो जी8 पावर लाइट एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (729x1600 पिक्सल) का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे वाला है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। इसका साथ देगा एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Moto G8 Power Lite की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

3. Motorola Edge+

कीमत- Motorola Edge+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। फोन स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे रंग में बिकेगा।

Motorola Edge+ specifiations
मोटोरोला एज+ एक सिंगल-सिम फोन है, जो स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फ्लैगशिप फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ एक कर्व्ड 6.7 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम जोड़ा गया है।

Motorola Edge+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर और 0.8-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाले जबरदस्त 108-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसमें 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। मोटोरोला ने टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और 0.9-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। मोटोरोला एज+ में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है।
 

4. Honor 9X Pro

कीमत- Honor 9X Pro के 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। फोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लैक रंग में मिलेगा।

Honor 9X Pro specifications, features
हॉनर 9एक्स प्रो में एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 दिया गया है। कंपनी की ओर से एंड्रॉयड 10 अपडेट की गारंटी दी गई है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है और जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है। GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी भी इस फोन का हिस्सा है।

Honor 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। हॉनर 9एक्स प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है।
 

5. Huawei Y9s

कीमत- Huawei Y9s स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Huawei Y9s specifications
Huawei Y9s specifications डुअल-सिम नैनो हुवावे वाई9एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ आता है।

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ f/1.8 का लेंस, 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ f/2.4 लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मिलेगा। हुवावे वाई9एस में 128जीबी UFS2.1 स्टोरेज दी गई है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 512 जीबी तक मिलेगा। आपको 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
 

6. Vivo V19

कीमत- Vivo V19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 27,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 31,990 रुपये है। फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा।

Vivo V19 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी19 में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। Vivo V19 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। Vivo V19 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी।


कैमरा पर आते हैं। Vivo V19 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसे एल-शेप में फोन के ऊपरी बायें कोने पर सेट किया गया है। सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंगशन वाले सेंसर शामिल हैं। इसके फ्रंट पैनल पर एक बड़ा पिल शेप होल-पंच दिया गया है। यहां पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा शामिल है।
 

7. Realme Narzo 10 और Narzo 10A

कीमत- भारत में Realme Narzo 10 का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। स्मार्टफोन देट ग्रीन और दैट व्हाइट रंग में मिलेगा। दूसरी तरफ, Realme Narzo 10A का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जाएगा। आपके पास सो ब्लू और सो व्हाइट रंग का विकल्प होगा।

Realme Narzo 10 specifications, features
डुअल सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 10 में Android 10 पर आधारित Realme UI है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन (720 x 1600 पिक्सल्स) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

तस्वीरें लेने के लिए रियलमी नार्ज़ो 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/1.8 है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौज़ूद है। फ्रंट कैमरा वॉटरड्रॉप नॉच में स्थित है। यहां कंपनी ने एफ/ 2.0 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। सेलफी कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Realme Narzo 10 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है। रियलमी ने इस फोन में 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है।

Realme Narzo 10A specifications, features
डुअल-सिम रियलमी नार्ज़ो 10ए भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम होगा।


इस फोन को तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Realme Narzo 10A की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। रियलमी नार्ज़ो 10ए की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

Mi 10 5G

कीमत- भारत में Mi 10 5G की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 128 जीबी वेरिएंट का है। ग्राहक 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा।

Xiaomi Mi 10 specifications
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला मी 10 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आता है। फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है।


Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह कैमरा 7-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले हैं। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20  मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Mi 10 में 4,780 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.60 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Modern-looking design
  • Good battery life
  • Selfie flash
  • कमियां
  • Below-average camera performance
  • Spammy UI
  • Weak processor
डिस्प्ले6.60 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Attractive design
  • Very good performance
  • Fast wireless charging
  • Good camera performance
  • Vivid 90Hz display
  • Speedy face recognition
  • कमियां
  • Fingerprint unlock isn’t quick
  • Gets hot easily
  • No IP rating
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4780 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Superb battery life
  • Very good performance
  • Great value for money
  • कमियां
  • Spammy notifications and bloatware
  • Poor low-light camera performance
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी70
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Water-repellent design
  • Good battery life
  • Clutter-free Android experience
  • कमियां
  • Cameras struggle in low light
  • Display isn’t very bright
  • Slightly weak processor
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी35
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Looks good, built well
  • Excellent battery life
  • Very good value for money
  • कमियां
  • Average overall camera quality
  • Bloatware and spammy notifications
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी80
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Solid design
  • Crisp AMOLED display
  • Good selfies
  • All-day battery life
  • कमियां
  • Weak processor
  • Preinstalled bloatware
  • Expensive
  • Low-light video performance
डिस्प्ले6.44 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.59 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 710एफ
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.59 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 810
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2.4-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  3. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  5. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  7. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  8. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  10. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »