Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Rs. 35 हजार के अंदर कौनसा स्मार्टफोन है बेहतर ऑप्शन?

यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T के बीच के अंतर को समझना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Rs. 35 हजार के अंदर कौनसा स्मार्टफोन है बेहतर ऑप्शन?
ख़ास बातें
  • Vivo T3 Ultra की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है
  • Realme GT 6T को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था
  • दोनों स्मार्टफोन में कई बड़े अंतर हैं
विज्ञापन
Vivo T3 Ultra को इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन FHD+ AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट से लैस आता है। इसकी एक अन्य खासियत इसमें मौजूद 5,500mAh बैटरी है। कैमरा के मामले में भी Vivo का मिड-रेंज धुरंधर सक्षम सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने इसे भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, जिस रेंज में Realme GT 6T को लॉन्च किया गया। Realme का गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन भी अपनी कीमत में कई जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता है। ऐसे में कई लोगों के लिए दुविधा होगी कि इन दोनों में से आखिर स्पेक्स शीट में कौनसा फोन ज्यादा बेहतर निकलकर आता है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो चिंता न करें, यहां आपको इन दोनों स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में सभी अंतर पता चल जाएंगे।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Design, OS

Vivo T3 Ultra से शुरुआत करें, तो यहां ग्राहकों को प्रीमियम ग्लास बैक पैनल मिलेगा, जो Realme GT 6T में प्लास्टिक फ्रेम और रियर पैनल की तुलना में प्रीमियम फील देता है। 7.6 mm की मोटाई के साथ Vivo T3 Ultra Realme से काफी पतला है, जो 8.7 mm मोटा है। वहीं, वजन के मामले में दोनों (Vivo: 192 ग्राम, Realme: 191 ग्राम) करीब-करीब एक समान हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए Vivo फोन को ज्यादा बेहतर IP68 रेटिंग मिलने का दावा किया गया है, जबकि Realme का कहना है कि उसके फोन को IP65 रेट किया गया है।

दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड UI पर चलते हैं। वर्तमान में, Vivo T3 Ultra Funtouch OS 14 और Realme GT 6T Realme UI 5.0 के साथ शिप होते हैं।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Display

Vivo T3 Ultra में 6.78-इंच FHD+ (1260 x 2800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 nits की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट करता है। वहीं, Realme GT 6T मे समान साइज और रिजॉल्यूशन (1264 x 2780 पिक्सल) का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पैनल भी 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट करता है। हालांकि, यहां और अधिक 6000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Performance

Vivo T3 Ultra में Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट दिया गया है, जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 3.35GHz पर क्लॉक किया गया है। चिपसेट को Immortalis-G715 MC11 GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, Realme GT 6T में भी 4nm प्रोसेस पर बना चिपसेट है, लेकिन यह Qualcomm का Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है, जो 2.8GHz पर क्लॉक किया गया एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसे बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Adreno 732 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Cameras

Vivo T3 Ultra को खास कैमरा सिस्टम के लिए मार्केट किया जाता है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.9 अपर्चर से लैस 1/1.56-इंच, 24mm वाइड 50-मेगापिक्सल PDAF मेन सेंसर मिलता है। सेटअप मे दूसरा कैमरा f/2.2 अपर्चर से लैस 8-मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं, फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस 50-मेगापिक्सल 21mm वाइड AF शूटर है। रियर के साथ-साथ फ्रंट कैमरा भी 4K पर वीडियो शूट कर सकता है।

वहीं, Realme GT 6T में Vivo T3 Ultra के समान 50MP (26mm) + 8MP (112 डिग्री) कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, यहां फ्रंट में f/2.5 अपर्चर से लैस 32-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है। इसका रियर कैमरा 120fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Battery

Vivo और Realme, दोनों फोन में 5,500mAh बैटरी मिलती है। हालांकि चार्जिंग क्षमता अलग हैं। T3 Ultra में 80W वायर्ड PD चार्जिंग और GT 6T में 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Vivo का कहना है कि उसका फोन 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है, जबकि Realme ने दावा किया है कि उसका फोन 10 मिनट में 0-50% पहुंच सकता है।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Other Features

दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। T3 Ultra में Bluetooth वर्जन 5.3, जबकि GT 6T में Bluetooth वर्जन 5.4 मिलता है। Vivo की तुलना में Realme स्मार्टफोन IR सेंसर और NFC को भी सपोर्ट करता है। वहीं, Realme फोन में 24-bit/192kHz Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी शामिल है।
 

Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: Price in India

Vivo T3 Ultra के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये, 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Realme GT 6T के 8GB/ 128GB स्‍टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये, 8GB/256GB वेरिएंट को 32,999 रुपये, 12GB/256GB वेरिएंट को 35,999 रुपये और 12GB/512GB स्टोरेज टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

दोनों स्मार्टफोन चल रही फेस्टिव सीजन सेल्स में ऑनलाइन या ऑफलाइन लॉन्च कीमत की तुलना में सस्ते प्राइस पर मिल सकते हैं।
 

वीवो T3 Ultra बनाम रियलमी GT 6T

  वीवो T3 Ultra रियलमी GT 6T
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
Refresh Rate120 Hz120 Hz
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.786.78
रिज़ॉल्यूशन2800x1260 पिक्सल2780x1264 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-450
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक डिमेंसिटी 9200+क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3
रैम8 जीबी12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी512 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.0)50-मेगापिक्सल (f/1.88) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)
No. of Rear Cameras22
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल32-मेगापिक्सल (f/2.4)
No. of Front Cameras11
पॉप-अप कैमरानहीं-
Lens Type (Second Rear Camera)Ultra Wide-Angle-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouch OS 14Realme UI 5
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहां-
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 एएक्स
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां-
एक्सेलेरोमीटरहां-
एंबियंट लाइट सेंसरहां-
जायरोस्कोपहां-
टेंप्रेचर सेंसरहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  2. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  3. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  4. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  5. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  6. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  7. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  8. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  9. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  10. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »