50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग के साथ Vivo ला रही नया धांसू फोन! जानें डिटेल

फोन में मीडियाटेक का Dimensity 9400e चिपसेट आ सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन में 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले आ सकता है।
  • फोन में मीडियाटेक का Dimensity 9400e चिपसेट आ सकता है।
  • फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है।
50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग के साथ Vivo ला रही नया धांसू फोन! जानें डिटेल

Vivo S20 Pro को कंपनी ने चीन में 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था।

Photo Credit: Vivo China

Vivo अपनी S सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो कि Vivo S30 Pro Mini हो सकता है। फोन के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन Vivo S20 और S20 Pro के बाद सक्सेसर सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि Vivo S30 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही कंपनी एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी सीरीज के कॉम्पेक्ट फोन को Vivo X200 Pro Mini के विकल्प के तौर पर भी पेश कर सकती है। आइए जानते हैं Vivo S30 Pro Mini कैसा होगा! 

Vivo S30 Pro Mini कंपनी की अपकमिंग सीरीज में पहले स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से कंपनी के इस कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा (via) किया गया है। लीक के अनुसार, फोन में 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले आ सकता है। इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है जो कि 2640 x 1216 पिक्सल का होगा। टिप्स्टर ने इससे पहले खुलासा किया था कि पैनल LTPO OLED टाइप हो सकता है। 
फोन में मीडियाटेक का Dimensity 9400e चिपसेट आ सकता है। यह चिपसेट Dimensity 9300+ का ही रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसके अलावा, Vivo S30 Pro Mini में टिप्स्टर ने बड़ी बैटरी होने का सुझाव दिया है। जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी आने की संभावना टिप्स्टर ने जताई है। 

Vivo S30 Pro Mini का लॉन्च मई के अंत में हो सकता है। सीरीज में कंपनी स्टैंडर्ड Vivo S30 को भी लॉन्च कर सकती है जो मिनी के साथ में ही पेश किया जा सकता है। इस मॉडल में 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें OLED पैनल लगा होगा। यह 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। प्रोसेसिंग के लिए वनिला मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »