भारतीय बाजार में अगले महीने यानी कि मार्च, 2024 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। नए स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी से लेकर आकर्षक डिजाइन तक शामिल हैं। इस लिस्ट में Nothing Phone (2a), Samsung Galaxy A55 5G, Realme 12+ 5G और Vivo V30 Pro शामिल हैं। यहां हम आपको मार्च में लॉन्च होने वाले मोबाइल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
मार्च 2024 में पेश होने वाले स्मार्टफोन
Nothing Phone (2a)Nothing जल्द ही भारतीय बाजार में 5 मार्च को
Nothing Phone (2a) लॉन्च करने के लिए तैयार है। Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh या 4,800mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone (2a) के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 पर काम करेगा।
Samsung Galaxy A55 5G Samsung बाजार में
Samsung Galaxy A55 5G को मार्च या अप्रैल महीने में लॉन्च करने वाली है। इस साल फ्लैगशिप A-सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 होने की संभावना है। Galaxy A55 में तीन उभरे हुए कैमरा रिंग के साथ एक सपाट बैक है। हालांकि, कॉर्नर ज्यादातर सपाट रहते हैं, वहां एक बेहतर डिजाइन एलिमेंट है जहां पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद है। यह स्मार्टफोन Exynos 1480 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। आगामी स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज होगी। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करेगा।
Realme 12+ 5GRealme 12+ को भारत में 6 मार्च 2024 को पेश किया जाएगा। Realme 12+ में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन Dimensity 7050 SoC से लैस है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ा बैटरी है जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर भी काम करता है।
Vivo V30 Pro Vivo बाजार में 28 फरवरी को Vivo V30 Pro को लॉन्च करने वाला है। Vivo V30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह फोन 3 कलर ऑप्शन ग्रीन सी, नाइट स्काई ब्लैक और पर्ल व्हाइट में आएगा। Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।