फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy Z Flip 7 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G में 4,300mAh की बैटरी है।
Photo Credit: Samsung
Samsung का लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो फेस्टिव सीजन की सेल शुरू हुए बिना ही Samsung Galaxy Z Flip 7 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ड्यूल AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले Samsung के फ्लिप स्मार्टफोन पर दमदार बचत का मौका प्रदान कर रही है। आइए Galaxy Z Flip 7 5G पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर में चुनिंदा बैंक कार्ड से भुगतान पर 12 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 97,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 41,350 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G में 6.9 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2520x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz है। वहीं 4.1 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1048x948 पिक्सल और 60/120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 2500 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन IP48 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।
कैमरा सेटअप के मामले में Galaxy Z Flip 7 5G के रियर में f1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, LTE, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ v5.4 शामिल है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये में लिस्ट है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G के रियर में f1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 5G में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी