Redmi Note 9 Pro और Mi TV 4A Horizon Edition (32-inch) क्रमशः अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिए आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों डिवाइस मी इंडिया की वेबसाइट से भी खरीदे जा सकेंगे। रेडमी नोट 9 प्रो को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था, जबकि मी टीवी 4ए होराइज़न एडिशन की पेशकश इसी हफ्ते हुई थी। Redmi Note 9 Pro तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और तीन रंग विकल्पों में आता है। Mi TV 4A Horizon Edition (32-inch) में सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन है।
Redmi Note 9 Pro, Mi TV 4A Horizon Edition (32-inch): Price in India, sale offers
रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी भारत में कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro के लिए कलर्स की बात करें, तो इसमें आपको ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। रेडमी नोट 9 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे
Amazon.in और
Mi.com वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।
दूसरी ओर,
Mi TV 4A होराइज़न एडिशन के 32-इंच वेरिएंट को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में लाया गया है और इसकी कीमत 13,499 रुपये है। यह दोपहर 12 बजे ही सेल के लिए पेश होगा, लेकिन
Flipkart पर। इसके साथ ही टीवी को
Mi.com और मी होम स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। यह इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल होगी।
Redmi Note 9 Pro specifications, features
रेडमी नोट नोट 9 प्रो की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन बहुत हद तक रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स से मेल खाते हैं। लेकिन कुछ अंतर भी हैं। डुअल-सिम Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
रेडमी नोट 9 प्रो चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Redmi फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। इसके दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में भी किनारे पर ही फिंगरप्रिेंट सेंसर है।
रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7x76.6x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।
Mi TV 4A Horizon Edition 32-inch specifications
मी टीवी 4ए होराइज़न एडिशन के 32 इंच वेरिएंट एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,368x768 पिक्सल है। इस टीवी में 20 वॉट स्पीकर के साथ DTS-HD टेक्नोलॉजी भी दी गई है। वहीं, यह टीवी Android TV 9.0 आधारित Patchwall पर चलता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ माली-450 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो मी टीवी 4ए होराइज़न एडिशन के 32 इंच वेरिएंट में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी-ए पोर्ट्स, इथरनेट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।