108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Redmi Note 11 सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत

Redmi Note 11 सीरीज़ स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस रेंज में तीन वेरिएंट्स शामिल हैं, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं।

108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Redmi Note 11 सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • Redmi Note 11 सीरीज़ में मौजूद है होल-पंच डिस्प्ले
  • Redmi Note 11 Pro में मौजूद है 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • प्रो मॉडल्स में मौजूद है 108 मेगापिक्सल का कैमरा
विज्ञापन
Redmi Note 11 सीरीज़ स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस रेंज में तीन वेरिएंट्स शामिल हैं, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस सबसे प्रीमियम वेरिएंट है। रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में लगभग एक-जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है। अंतर केवल बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट का है। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी नोट 11 प्रो फोन में 5,160 एमएएच की बैटरी दी दी गई है, जो कि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। तीनों ही फोन में कंपनी ने होल-पंच डिस्प्ले और पिछले की ओर कई कैमरे दिए हैं।
 

Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11Pro+ price and sale

Redmi Note 11 5G की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 16,400 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत है CNY 1,499 (लगभग 18,700 रुपये) है। साथ ही  इसके टॉप के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,100 रुपये) है। यह फोन Black Realm, Shallow Dream Galaxy और Slight Mint कलर ऑप्शन में आता है।

वहीं, दूसरी ओर Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,300 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,500 रुपये) है।

अंत में Redmi Note 11 Pro+ सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन की बात करें, तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,500 रुपये) है। इसके अलावा, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) होगी। यह दो प्रो मॉडल्स Misty Forest, Mysterious Black, Shallow Dream Galaxy और Time Quite Purple कलर ऑप्शन में आता है। इन तीनों फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी।
 

Redmi Note 11 5G specifications

रेडमी नोट 11 फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
 
redmi
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल की बैटरी दी गई है।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन IP53 रेटेड है।
 

Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ specifications

रेडमी नोट 11 प्रो व रेडमी नोट 11 प्रो प्लस के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। हालांकि, रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में आपको 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी नोट 11 प्रो फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी दी गई है, जो कि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दोनों ही फोन में फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और होल-पंच डिज़ाइन मौजूद है। रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 प्रो व रेडमी नोट 11 प्रो प्लस दोनों ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का कैमरा dual ISO और f/1.89 के साथ स्थित है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में dual symmetrical जेबीएल-ट्यून स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक आदि शामिल हैं। फोन IP53 रेटेड हैं और VC liquid कूलिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 365 दिनों तक 600GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स के साथ BSNL का धांसू प्लान!
  2. Flipkart Monumental Sale: 30 हजार रुपये से कम में खरीदें Google Pixel 7, Redmi Note 14 Pro, Vivo T3 Ultra जैसे स्मार्टफोन
  3. Samsung Galaxy S25 Slim की पहली झलक, स्लिम डिजाइन में ऐसा दिखा फोन का लुक!
  4. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  5. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  6. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  8. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  9. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  10. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »