Redmi K60 सीरीज चीन में 27 दिसंबर को आने वाली है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म किया है। कंपनी ने हाल ही में यह कन्फर्म किया है की K60 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मिलेगा। अब नए पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए हैं जिसमें डिवाइस के बारे में कुछ और जानकरी मिली है।
Redmi K60 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाइल प्लेटफार्म मिलेगा। पोस्टर में यह देखने को मिला है कि K60 Pro में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।
इससे यह पता चलता है कि K60 Pro में फ्लैगशिप फोन्स जैसी टॉप-नॉच परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इसमें Xiaomi 13 सीरीज, iQOO 11 सीरीज, Moto X40 और OnePlus 11 जैसे परफॉरमेंस देखने को मिल सकती हैं, इन स्मार्टफोन्स में भी SD8G2, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है।
कंपनी ने यह रिवील किया है कि K60 Pro ने अब तक का हाइएस्ट स्कोर हासिल किया है। इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क्स पर 1,350,526 पॉइंट स्कोर किए हैं। Geekbench 5 पर इसने सिंगल कोर टेस्ट में 1462 स्कोर किया है और मल्टी-कोर टेस्ट में 5038 स्कोर किया है। डिवाइस के 12GB रैम वैरिएंट को बेंचमार्क किया गया है।
K60 Pro में 5000mm2 का वेपर-चैम्बर लिक्विड कूलिंग एरिया भी दिया गया है। यह स्टेनलेस स्टील मटेरियल का बना है। कंपनी का कहना है कि K60 Pro इतना पावरफुल है कि इसके सामने किसी गेमिंग फोन की जरूरत ही नहीं है। इसलिए कंपनी K60 गेमिंग की जगह K60 Pro को लॉन्च करेगी।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें OLED पैनल दिया जा सकता है जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा रियर पर दिया जाएगा। डिवाइस में 5,000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
Redmi K60 सीरीज चीन में 27 दिसंबर को आने वाली है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म किया है। कंपनी ने हाल ही में यह कन्फर्म किया है की K60 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मिलेगा। अब नए पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए हैं जिसमें डिवाइस के बारे में कुछ और जानकरी मिली है।
Redmi K60 Pro में
स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाइल प्लेटफार्म मिलेगा। पोस्टर में यह देखने को मिला है कि K60 Pro में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।
इससे यह पता चलता है कि K60 Pro में फ्लैगशिप फोन्स जैसी टॉप-नॉच परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इसमें Xiaomi 13 सीरीज, iQOO 11 सीरीज, Moto X40 और OnePlus 11 जैसे परफॉरमेंस देखने को मिल सकती हैं, इन स्मार्टफोन्स में भी SD8G2, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है।
कंपनी ने यह रिवील किया है कि K60 Pro ने अब तक का हाइएस्ट स्कोर हासिल किया है। इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क्स पर 1,350,526 पॉइंट स्कोर किए हैं। Geekbench 5 पर इसने सिंगल कोर टेस्ट में 1462 स्कोर किया है और मल्टी-कोर टेस्ट में 5038 स्कोर किया है। डिवाइस के 12GB रैम वैरिएंट को बेंचमार्क किया गया है।
K60 Pro में 5000mm2 का वेपर-चैम्बर लिक्विड कूलिंग एरिया भी दिया गया है। यह स्टेनलेस स्टील मटेरियल का बना है। कंपनी का कहना है कि K60 Pro इतना पावरफुल है कि इसके सामने किसी गेमिंग फोन की जरूरत ही नहीं है। इसलिए कंपनी K60 गेमिंग की जगह K60 Pro को लॉन्च करेगी।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें OLED पैनल दिया जा सकता है जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा रियर पर दिया जाएगा। डिवाइस में 5,000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।