त्योहारी सीज़न भले ही खत्म हो गए हैं। लेकिन सेल का सीजन ज़ारी है। Xiaomi की एक और सेल आ गई है। मी सुपर सेल में Redmi K20, Redmi K20 Pro और Poco F1 को सस्ते में खरीदने का मौका है। 6 दिनों तक चलने वाली इस सेल में रेडमी 7ए और रेडमी नोट 7 प्रो को भी सस्ते में बेचा जा रहा है। Xiaomi की यह सेल उसकी वेबसाइट पर आयोजित हो रही है। इनमें से कुछ ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं। सेल के दौरान चीनी कंपनी अतिरिक्त शुल्क के बदले में स्मार्टफोन की खरीदारी पर मी प्रोटेक्ट और मी स्क्रीन प्रोटेक्ट भी दे रही है। इसी तरह से ग्राहक नए शाओमी फोन को खरीदने के लिएपुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
मी डॉट कॉम पर आयोजित हो रही मी सुपर सेल में
रेडमी के20 प्रो को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। आम तौर पर इस फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रहती है। यानी डिस्काउंट 2,000 रुपये का है। दूसरी तरफ,
रेडमी के20 को सेल में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। इस फोन पर भी छूट 2,000 रुपये की है।
Xiaomi की इस सेल में
पोको एफ1 को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। आम तौर पर यह हैंडसेट 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होता है।
अगर आपको रेडमी के20 सीरीज या पोको एफ1 पसंद नहीं हैं, तो Mi Super Sale में
रेडमी नोट 7 प्रो को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये की गई है। आम तौर पर एमआरपी 13,999 रुपये से शुरू होती है।
सेल में
रेडमी 7ए को 5,499 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। इस फोन की लॉन्च प्राइस 5,999 रुपये है।
Mi Super Sale 10 नवंबर तक चलेगी। यह सेल शाओमी की वेबसाइट पर आयोजित हो रही है। पोको एफ1, रेडमी 7ए और रेडमी नोट 7 प्रो Flipkart पर भी डिस्काउंट के साथ बिक रहे हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो पर कोई छूट नहीं है।