Realme GT 7 का लॉन्च से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड! फोन के इस दमदार फीचर ने किया हैरान

फोन 7000mAh की विशाल बैटरी से लैस किया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन 7000mAh की विशाल बैटरी से लैस किया गया है।
  • ईवेंट के दौरान फोन ने लगातार 24 घंटे तक मूवी प्लेबैक का रिकॉर्ड बना डाला।
  • Realme GT 7 को 5-स्टार बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है।
Realme GT 7 का लॉन्च से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड! फोन के इस दमदार फीचर ने किया हैरान

Realme GT 7 सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होने जा रही है।

Realme GT 7 फोन ने लॉन्च से पहले ही दुनियाभर में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस फोन ने स्मार्टफोन की दुनिया का एक बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। Realme GT 7 ने गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में किसी फोन पर सबसे ज्यादा लम्बे समय तक फिल्म/मूवी देखे जाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। फोन ने 24 घंटे लगातार प्लेबैक देकर यह नया कारनामा कर दिखाया है। आइए जानते हैं डिटेल। 

Realme GT 7 गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गया है। 23 मई को रियलमी ने एक ईवेंट आयोजित किया था। यह ईवेंट एक क्रूज-बेस्ड प्रोमोशनल ईवेंट था जिसे कंपनी ने Endless Power Journey नाम दिया था। यूरोप में हुए इस ईवेंट के दौरान फोन ने लगातार 24 घंटे तक मूवी प्लेबैक का रिकॉर्ड बना डाला। रिकॉर्ड में साथ दिया Realme GT 7 की 7000mAh की बैटरी ने। फोन 7000mAh की विशाल बैटरी से लैस किया गया है। इसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आता है। फोन की बैटरी 24 घंटे तक बिना रुके मूवी प्लेबैक देती रही जो कि एक दमदार फीचर माना जा रहा है। 

Realme GT 7 को 5-स्टार बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है जो कि TÜV Rheinland का सर्टिफिकेशन है। Realme GT 7 सीरीज भारत में दो दिन बाद यानी 27 मई को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसे पेरिस आधारित एक ईवेंट के माध्यम से भारत में उतारेगी। सीरीज के स्मार्टफोन्स को Realme.com, Amazon India के अलावा अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। 

Realme GT 7 के ग्लोबल लाइनअप में Realme GT 7, Realme GT 7T और Buds Air 7 Pro को एकसाथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में GT 7 Dream Edition भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT 7 के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है। फोन 7000mAh बैटरी से लैस होकर आता है और 7.5W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में Sony IMX906 मेन सेंसर होगा। इसमें 112 डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो कि 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता7200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1280x2800 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »