Oppo Find N3 स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 7.82 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट से लैस होगा। फोन में Hasselblad कैमरा देखने को मिलने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से कुछ फोटो सैम्पल जारी किए गए हैं। ये फोटो Oppo Find N3 से लिए गए हैं। जिसके माध्यम से कंपनी बताना चाहती है कि इस फोन का कैमरा कितना सक्षम है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Oppo Find N3 लॉन्च में कुछ ही घंटे बचे हैं। फोन के लॉन्च से पहले इसके कैमरा से लिए गए कुछ फोटो कंपनी की ओर से
अधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किए गए हैं। फोन Hasselblad ब्रैंडिंग वाले कैमरा से लैस होगा। फोटो देखने में आकर्षक हैं। हालांकि कंपनी ने फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अभी तक इसके बारे में कुछ लीक्स में ही जानकारी सामने आई है जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। फोन के स्पेक्स OnePlus 12 से मिलते जुलते हैं।
Oppo Find N3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 7.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले बताया गया है। जिसमें 2268 x 2440 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। यह मेन डिस्प्ले होगा। कवर डिस्प्ले 6.31 इंच का बताया गया है। जिसमें 2484 x 1116 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। इसके कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में तीन कैमरा देखने को मिलने वाले हैं। मेन लेंस 53 मेगापिक्सल का बताया गया है। इसके बारे में कहा गया है कि यह Sony LYTIA सेंसर होगा। यह OIS सपोर्टेड कैमरा होगा। साथ में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी बताया गया है। तीसरे कैमरा के तौर पर 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा बताया गया है। फ्रंट की बात करें तो फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
इसकी बैटरी कैपिसिटी 4800एमएएच बताई गई है। साथ में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ यह आ सकता है। इसके अलावा इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। लॉन्च से पहले कैमरा सैम्पल रिलीज करना इसके कैमरा सेंट्रिक फोन होने की ओर इशारा करता है। ऐेसे में देखना होगा फोन कैमरा के मामले में लॉन्च होने के बाद क्या कमाल करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें