Oppo A9 2020 को भारत में 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले मंगलवार यानी 10 सितंबर की तारीख का इनवाइट भेजा था। लेकिन यह इनवाइट मीडिया ब्रीफिंग के लिए थी, ना कि लॉन्च इवेंट। अब जानकारी मिली है कि ओप्पो ए9 2020 को 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में ही कंपनी अपने हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता का खुलासा करेगी। फोन में चार रियर कैमरे दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी। इसमें अल्ट्रा नाइट मोड और वीडियो स्टेब्लिटी जैसे फीचर होंगे।
कंपनी ने
ट्वीट के ज़रिए ऐलान किया है कि ओप्पो ए9 2020 को भारत में 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट से यह भी साफ हो गया है कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरों वाला होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। यह भी बताया गया है कि फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। अल्ट्रा नाइट मोड और वीडियो स्टेब्लिटी फीचर की भी पुष्टि हुई है।
फोन के
इनवाइट से पहले पता चला था कि यह व्हाइट, ब्लू, पर्पल और ब्लैक रंग में आएगा। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसे क्वाड कैमरा सेटअप के नीचे जगह मिली है। ओप्पो ए9 2020 में कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में है। आखिरी सेंसर को फ्लैश के बगह में जगह मिली है।
Oppo A9 2020 में
ओप्पो ए9 की तरह वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन होगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होने का भी पता चला है। याद रहे कि ओप्पो ए9 को मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे और 4 जीबी रैम के साथ मार्केट में उतारा गया था।