नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बिलकुल सही मौका आया है। Amazon पर इस वक्त OnePlus के धांसू 32 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपसे कहें कि 22 हजार एमआरपी वाला टीवी 10 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है तो क्या आपको इस बात पर यकीन होगा। आइए OnePlus 32 inches Y Series LED TV पर डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 32 inches Y Series LED TV की कीमतOnePlus Y Series 32 इंच Android LED TV की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन 36 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
13,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप ईएमआई पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 669 रुपये प्रति की आसान EMI पर इसे अपना बना सकते हैं।
बैंक ऑफरबैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं IndusInd या Yes Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है।
एक्सचेंज ऑफरअगर इस टीवी की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल किया जाता है तो प्रभावी कीमत 3,760 रुपये तक हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर प्रभावी कीमत 9,239 रुपये तक हो सकती है।
OnePlus 32 inches Y Series LED TV के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus 32 inches Y Series LED TV में 32 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। OnePlus का यह टीवी Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama और Hotstar आदि को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और HDMI दिया गया है। यह टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है, जिसके साथ Dolby ऑडियो और Dolby Atmos है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android TV 11 पर काम करता है। इस टीवी में वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल एसिस्टेंट, क्रॉमकास्ट, मिराकास्ट, DLNA, ऑटो लो लेटेंसी मोड है।