Amazon पर 1 मई से Amazon Great Summer Sale शुरू होने वाली है। अगर आप OnePlus 13R खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सेल आपके लिए बेस्ट मौका साबित हो सकती है। इस वक्त OnePlus 13R अमेजन पर 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ 39,999 रुपये में मिलेगा। सेल के दौरान अमेजन ग्राहकों को OnePlus 13R की खरीद पर फ्री में OnePlus Buds 3 भी प्रदान कर रहा है। आइए डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13R Offers
Amazon पर सेल का लैडिंग पेज
लाइव हो गया है, जिसमें ऑफर्स का खुलासा हो गया है। OnePlus 13R का पेज लाइव हो गया है, जिसमें भारी डिस्काउंट और फ्री में OnePlus Buds 3 मिलने का खुलासा हुआ है। OnePlus 13R का 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट
42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा फ्री में OnePlus Buds 3 पर डिस्काउंट भी मिलेगा।
OnePlus 13R Specifications
OnePlus 13R में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Corning Gorilla Glass 7i है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गयाहै। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.72 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 8.02 मिमी और वजन 206 ग्राम है।