Nubia ने लॉन्च किया DSLR जैसे कैमरा फीचर्स वाला Z70S Ultra Photographer Edition, जानें कीमत

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition की शुरुआती कीमत 4599 युआन (करीब 53,800 रुपये) रखी गई है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • ubia Z70S Ultra Photographer Edition की शुरुआती कीमत 4599 युआन है
  • इसमें OmniVision का 50MP कस्टम Light and Shadow Master 990 सेंसर है
  • 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है
Nubia ने लॉन्च किया DSLR जैसे कैमरा फीचर्स वाला Z70S Ultra Photographer Edition, जानें कीमत

Photo Credit: Nubia

Nubia ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z70S Ultra Photographer Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो स्मार्टफोन से प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी चाहते हैं। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Nubia ने इसके साथ अपना पहला किलोमीटर-लेवल रियल-टाइम ऑफलाइन कॉल फीचर भी पेश किया है।
 

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition price

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition की शुरुआती कीमत 4599 युआन (करीब 53,800 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (लगभग 58,500 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की 5599 युआन (करीब 65,500 रुपये) और टॉप मॉडल 24GB+1TB की कीमत 6299 युआन (लगभग 73,600 रुपये) है। इसके अलावा, एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी पेश की गई है, जिसकी कीमत 899 युआन (करीब 10,500 रुपये) है। फोन की ग्लोबल सेल 13 मई से शुरू होगी।
 

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition specifications, features

फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका कैमरा सेटअप है। इसमें OmniVision का 50MP कस्टम Light and Shadow Master 990 सेंसर दिया गया है, जो 35mm फोकल लेंथ के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है, जिसमें मैक्रो मोड का सपोर्ट है। Nubia ने फिजिकल शटर बटन भी दिया है, जिसमें हाफ-प्रेस से फोकस और लॉन्ग प्रेस से शूटिंग हो सकती है। वहीं, फ्रंट में 16MP OmniVision OV16A1Q अंडर-डिस्प्ले कैमरा शामिल है।

Z70S Ultra Photographer Edition के लिए Nubia ने एक प्रोफेशनल किट तैयार की है जिसमें फोन केस, T-Mount एडाप्टर, 67mm फिल्टर सपोर्ट और ट्राइपॉड एडाप्टर शामिल है। कंपनी ने Fotogear के साथ मिलकर अलग-अलग T-mount एक्सटर्नल लेंस भी डेवलप किए हैं, जिसमें फिशआई, मैक्रो, 139mm टेलीफोटो और 400mm सुपर टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।

फोन में 6.85-इंच 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस, DC डिमिंग और 2592Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें गेमर्स के लिए 960Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। पैनल 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है। Z70S Ultra Photographer Edition Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज को जोड़ा गया है। फोन Android 15-बेस्ड Nebula AIOS पर चलता है।

Nubia ने इसमें 6600mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही डिवाइस को IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन भी मिला है, यानी यह डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट भी है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। फोन में DTS:X ULTRA सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स और तीन माइक्रोफोन का सेटअप शामिल है। गेमर्स के लिए फोन में डुअल X-axis लीनियर मोटर्स भी शामिल की गई हैं।
    

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »