Motorola G86 के लॉन्च से पहले नए रेंडर लीक, फ्लैट डिजाइन में प्रीमियम दिखा फोन!

Motorola G86 में कैमरा आइलैंड पहले से ज्यादा चौड़ा नजर आ रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • बटन प्लेसमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • फोन के टॉप पर सेकंडरी माइक्रोफोन होल नजर आ रहा है।
  • बैक पैनल पर सॉफ्ट वेगन लैदर फिनिश आ सकती है।
Motorola G86 के लॉन्च से पहले नए रेंडर लीक, फ्लैट डिजाइन में  प्रीमियम दिखा फोन!

एक नए लीक में Motorola G86 फोन के डिटेल्ड रेंडर सामने आ गए हैं जिसमें इसका फ्रंट और बैक, दोनों तरफ का डिजाइन दिखाई दे रहा है।

Photo Credit: Nieuwe Mobiel

Motorola G86 फोन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कंपनी इस फोन को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए है लेकिन लीक्स में यह लगातार सामने आ रहा है। अब एक नए लीक में फोन के डिटेल्ड रेंडर सामने आ गए हैं जिसमें इसका फ्रंट और बैक, दोनों तरफ का डिजाइन दिखाई दे रहा है। अन्य कंपनियों की तर्ज पर मोटोरोला भी इसमें फ्लैट डिजाइन पर शिफ्त होती दिख रही है। कैमरा आइलैंड पहले से थोड़ा बड़ा हो गया है जिससे कि फोन अब प्रीमियम दिखने लगा है। आइए जानते हैं विस्तार से अपकमिंग Moto G86 के बारे में। 

Moto G86 के लॉन्च से पहले फोन के डिटेल रेंडर्स लीक हो गए हैं। इसमें फोन के डिजाइन में कई अहम बदलाव नजर आ रहे हैं। ये रेंडर डच पब्लिशर Nieuwe Mobiel द्वारा जारी किए गए हैं। Moto G85 के कथित सक्सेसर, इस नए मॉडल के रेंडर्स देखकर पता चलता है कि कंपनी कर्व्ड मिडल फ्रेम से अब फ्लैट डिजाइन में शिफ्ट हो रही है। डिस्प्ले भी फ्लैट नजर आ रहा है। बेजल्स लगभग पुराने मॉडल जितने ही नजर आ रहे हैं। वहीं, बटन प्लेसमेंट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन Motorola G86 में कैमरा आइलैंड पहले से ज्यादा चौड़ा हो गया है। इससे फोन ज्यादा प्रीमियम लुक में नजर आने लगा है। रेंडर्स से अंदाजा लगा सकते हैं कि बैक पैनल पर सॉफ्ट वेगन लैदर फिनिश आ सकती है। यह मिडरेंज के फोन को प्रीमियम लुक देता है।

फोन के टॉप पर सेकंडरी माइक्रोफोन होल नजर आ रहा है और लेफ्ट में कंपनी ने सिम इजेक्टर स्लॉट दिया है। यहां पर नोट करने वाली एक बात यह भी है कि कंपनी ने पावर बटन के नीचे एक और छेद दिया है जो कि पुराने मॉडल Moto G85 में नहीं था। Motot G86 के बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही फोन किसी सर्टिफिकेशन में नजर आ सकता है जहां पर इसके मेन स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि की जा सकेगी। हालांकि स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा Moto G85 से भी लगाया जा सकता है। 

Moto G85 में 6.67 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen प्रोसेसर दिया गया है। 

फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें IP52 रेटिंग दी गई है,जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दि बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया गया था। 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Bright, curved display
  • Reliable day-to-day, gaming performance
  • Good primary, macro cameras
  • Long battery life, quick charging
  • कमियां
  • Automatic bloatware downloads (can be uninstalled)
  • Notification spam
  • Subpar ultra-wide angle camera
  • Lower performance in benchmark tests
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन2400x1080 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »