Motorola ने गुरुवार को भारत में Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाला यह स्मार्टफोन कंपनी का Edge 30 स्मार्टफोन में लाइनअप में शामिल है। Snapdragon 778G+ SoC प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB RAM दी गई है और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4,020mAh की बैटरी के साथ सेफ्टी के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 30 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Motorola Edge 30 के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Aurora Green और Meteor Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Reliance Digital और अन्य रिटेल स्टोरेज पर 19 मई से उपलब्ध होगा। वहीं ग्राहक इसे शुरुआत में खरीदने पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन से 2 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी ने बीते माह Motorola Edge 30 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यूरोप में EUR 449.99 में लॉन्च किया था। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था।
Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Motorola Edge 30 में 6.7 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G+ प्रोसेसर और Adreno 642L GPU दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बोपावर को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है।