Motorola का अनोखा फोन Defy 2 लॉन्च, बिना नेटवर्क भेज पाएंगे मैसेज और लोकेशन, जानें और क्या है खास

Motorola Defy 2 में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 27 फरवरी 2023 17:55 IST
ख़ास बातें
  • Motorola ने Motorola Defy 2 और Defy सैटेलाइट लिंक लॉन्च कर दिया है।
  • Motorola Defy 2 की कीमत $599 (लगभग 49,600 रुपये) है।
  • Motorola Defy सैटेलाइट लिंक की कीमत $99 (लगभग 8,200 रुपये) है।

Motorola Defy 2 में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है।

Photo Credit: Bullitt Group/ Motorola

मोटोरोला के साथ साझेदारी में Bullitt ग्रुप ने Motorola Defy 2 सैटेलाइट मैसेजिंग वाला एक नया रग्ड स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को नोर्थ अमेरिका, कनाडा और लैटिन अमेरिका में बेचा जाएगा। यह फोन टू-वे सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस प्रदान करता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया ब्लूटूथ-कनेक्टेड Motorola Defy सैटेलाइट लिंक डिवाइस भी लॉन्च किया है जो कि आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ काम करता है। आइए इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Motorola Defy 2 और Motorola Defy सैटेलाइट लिंक की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Motorola Defy 2 की कीमत $599 (लगभग 49,600 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन 2023 की तीसरी तिमाही से नोर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कनाडा में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, खरीदारों के पास 12 महीने तक SOS एसिस्ट का फीचर भी होगा।  एसओएस एसिस्ट फीचर यूजर्स को 1 साल के लिए फोकसपॉइंट इंटरनेशनल के इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर्स तक 24 घंटे एक्सेस प्रदान करता है, जबकि मैसेजिंग प्लान $ 4.99 (लगभग 400 रुपये) प्रति माह से शुरू होंगे।

Motorola Defy सैटेलाइट लिंक की कीमत $99 (लगभग 8,200 रुपये) है। यह सैटेलाइट लिंक अप्रैल 2023 से इंटरनेशनल रिटेलर्स पर बिक्री के लिए आएगा। ग्राहक 12 महीने के एसेंशियल मैसेजिंग सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं जिसमें 30 टू-वे मैसेज और SOS एसिस्ट शामिल हैं, जिसकी कीमत $149 (लगभग 12,400 रुपये) है।
 

Motorola Defy 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Motorola Defy 2 में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कंपनी के अनुसार, फोन को एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 के साथ 5 साल के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। यह फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 930 SoC पर काम करता है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में वाईफाई, 5G, 4G, ब्लूटूथ और सैटेलाइट कनेक्टिविटी शामिल है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Advertisement
 

Motorola Defy सैटेलाइट लिंक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Motorola Defy सैटेलाइट लिंक एक ब्लूटूथ डिवाइस है जो एंड्रॉयड 10 और iOS 14 या उससे अपग्रेड वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है। इस डिवाइस से कनेक्ट होने पर फोन टू-वे सैटेलाइट मैसेजिंग, लोकेशन शेयरिंग और एसओएस एसिस्ट फीचर एक्सेस के लिए Bullitt सैटेलाइट मैसेंजर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए हॉटस्पॉट प्रदान करने के अलावा Motorola Defy सैटेलाइट लिंक एक्सेसरी में इमरजेंसी/SOS और लोकेशन "चेक इन" के लिए बटन होंगे जो यूजर्स के फोन से कनेक्ट न होने पर भी काम करेंगे। इसमें ब्लूटूथ 5.1 और इंडीपेंडेंट जीपीएस सपोर्ट मिलता है। इसमें 600 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। Motorola Defy सैटेलाइट लिंक एक्सेसरी Mil-Spec 810H सर्टिफाइड है। इसमें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग है।
Advertisement

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

5,000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 12
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  2. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  3. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  4. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  5. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  6. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
  8. ट्रैफिक में थकान होगी कम! Ather 450X को अपडेट के जरिए मिला नया क्रूज फीचर
  9. Vivo X200T भारत में लॉन्च होगा 6200mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ!
  10. Oppo Find N7 में मिल सकता है बड़ा बुक-स्टाइल डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.