Moto G8 Power Lite और Moto G8 Power एक-दूसरे से कितने अलग?

Moto G8 Power की कीमत लगभग 20,800 रुपये है। वहीं, Moto G8 Power Lite वर्ज़न की कीमत लगभग 13,900 रुपये है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 3 अप्रैल 2020 16:33 IST
ख़ास बातें
  • Moto G8 Power 'Lite' वर्ज़न मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है
  • Moto G8 Power में मिलेगा स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
  • दोनों ही फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है

Moto G8 Power Lite और Moto G8 Power अभी भारत में नहीं हुए हैं लॉन्च

Moto G8 Power Lite हाल ही में लॉन्च हुआ। यह स्मार्टफोन वाकई में Moto G8 Power का कमज़ोर वेरिेएंट है। मोटो जी8 पावर परिवार का 'Lite' वर्ज़न मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है और यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसकी तुलना में मोटो जी8 पावर फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है और यह यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है। इन दो फोन में एक बड़ा अंतर कैमरा सेटअप का है। मोटो जी8 पावर फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, तो मोटो जी8 पावर लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
 

Moto G8 Power Lite vs Moto G8 Power price

मोटो जी8 पावर लाइट की कीमत 169 यूरो (लगभग 13,900 रुपये) है। फोन सबसे पहले मैक्सिको में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू रंग में मिलेगा। आने वाले दिनों में यह फोन लैटिन अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G8 Power की कीमत यूके में GBP 219 (लगभग 20,800 रुपये) और EUR 229.99 (लगभग 19,200 रुपये) है। यह फोन स्मोक ब्लैक और कापरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
 

Moto G8 Power Lite vs Moto G8 Power specifications

स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों ही फोन डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं। Moto G8 Power लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करता है, वहीं Moto G8 Power Lite फोन पुराने एंड्रॉयड 9 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। मोटो जी8 पावर में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,300 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 399ppi पिक्सल डेनसिटी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ मोटो जी8 पावर लाइट फोन में 6.5 इंच (720x1,600 पिक्सल्स) का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269ppi है।

मोटो जी8 पावर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं मोटो जी8 पावर लाइट फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मौजूद है। दोनों ही फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। मोटो जी8 पावर फोन में हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड का 512 जीबी तक सपोर्ट मिलेगा। वहीं मोटो जी8 पावर लाइट में 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट मिलेगा।

कैमरा की बात करें, तो Moto G8 Power में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है जिसका अपर्चर f/ 2.2 है। तीसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर के साथ 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है, जिसका अपर्चर f/ 2.2 है। आखिरी और चौथा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेस 2x ऑप्टिकल ज़ूम और f/ 2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/ 2.0 है।
Advertisement

बात अगर Moto G8 Power Lite के कैमरे की करें, तो इसमें आपको चार के बजाय केवल तीन ही कैमरे मिलेंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। इसका साथ देगा एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस। एचडीआर, ब्यूटी मोड, डुअल कैमरा ब्लर इफेक्ट, टाइमर, पनोरमा, गूगल लेंस इंटीग्रेशन इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

दोनों ही फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, लेकिन मोटो जी8 पावर में आपको 18 वाट फास्ट चार्जिंग मिलेगी जबकि इसके लाइट वर्ज़न में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट महज 10 वॉट का है। मोटो जी8 पावर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है, लेकिन लाइट वर्ज़न में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आपको दोनों ही फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई 802 11b/g/n मिलेगा। इसके अलावा मोटो जी8 पावर में ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट देगा और इसका लाइट वर्ज़न आपको ब्लूटूथ वी4.2 सपोर्ट देगा।
Advertisement
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Water-repellent design
  • Good battery life
  • Clutter-free Android experience
  • Bad
  • Cameras struggle in low light
  • Display isn’t very bright
  • Slightly weak processor
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.50 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो पी35

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 9

रिज़ॉल्यूशन

720x1600 पिक्सल
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.40 इंच

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2300 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.