Moto G Stylus 5G (2024) फोन 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Moto G Stylus 5G (2024) में 6.7 इंच फुलएचडी pOLED डिस्प्ले दिया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 10 मई 2024 13:34 IST
ख़ास बातें
  • फोन में 6.7 इंच साइज का pOLED डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G Stylus 5G (2024) में 6.7 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: Motorola

Moto G Stylus 5G (2024) Launched: Motorola का Moto G Stylus 5G (2024) लॉन्च हो गया है, जो कि कंपनी की G सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। फोन वेगन लैदर फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने इसमें बिल्ट इन स्टाइलस भी दिया है। जो कि नोट्स बनाने और फोटो एडिटिंग के काम में लिया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच साइज का pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (Moto G Stylus 5G 2024 Camera Details) है। यह बड़ी बैटरी (Moto G Stylus 5G 2024 battery details) से लैस स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस  के बारे में।
 

Moto G Stylus 5G (2024) Price 

Moto G Stylus 5G (2024) की कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) है। फोन Caramel Latte और Scarlet Wave कलर्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे अमेरिकी मार्केट में उतारा है। फोन की सेल 30 मई से शुरू होगी। इसे बड़े रिटेलर जैसे Best Buy, Amazon आदि से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा AT&T और T-Mobile जैसे कैरियर्स के माध्यम से भी इसे खरीदा जा सकेगा। 
 

Moto G Stylus (2024) Features, Specifications

Moto G Stylus 5G (2024) में 6.7 इंच फुलएचडी pOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन में बिल्ट इन स्टाइलस मिल जाता है जो कई तरह से काम में लिया जा सकता है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में 50MP का मेन कैमरा है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर मेन कैमरा से फुलएचडी वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से रिकॉर्ड किया जा सकता है। जबकि स्लो मोशन में 120PFS तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

Moto G Stylus 5G (2024) में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 6 Gen 1 5G SoC फिट किया गया है। यह 5जी कनेक्टिविटी से लैस है। साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज इसमें दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। 

मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.1 भी है। फोन Android 14 पर ऑपरेट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपकी Instagram Stories को कौन बार-बार देखता है, क्या आप पहचान सकते हैं? जानिए कैसे
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
  2. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  3. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  5. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  6. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  7. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  8. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  9. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  10. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.