Moto G Power 5G (2024) फोन मोटोरोला की ओर से लॉन्च किया गया एक नया 5G स्मार्टफोन है जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। फोन 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा कैरी करता है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। फोन में Dimensity 7020 चिपसेट दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Moto G Power 5G (2024) price
Moto G Power 5G (2024) को कंपनी ने अमेरिका में लॉन्च किया है।
कीमत 299 डॉलर है। इसकी सेल 29 मार्च से शुरू होगी। फोन को Motorola.com, Amazon (US), और Best Buy (US) जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। कलर्स की बात करें तो इसमें मिडनाइट ब्लू, और पेल लीलेक का ऑप्शन मिल जाता है।
Moto G Power 5G (2024) specifications
Moto G Power 5G (2024) में कंपनी ने 6.7 इंच का LCD पैनल दिया है जो FHD प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 391 ppi पिक्सल डेंसिटी है। कैमरा की बात करें तो Moto G Power 5G (2024) में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए यह 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
डिवाइस में Dimensity 7020 चिप है जिसके साथ में 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे स्टोरेज को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, NFC, USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर दिए गए हैं। डाइमेंशन 167.22 x 76.44 x 8.5mm बताए गए हैं। इस फोन का वजन 201 ग्राम है।