iPhone 13 Pro जैसे डिजाइन के साथ सिर्फ 7100 रुपये में लॉन्‍च हुआ यह स्‍मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस तीन कलर ऑप्‍शंस में आती है।

विज्ञापन
जैसमीन जोस, अपडेटेड: 12 जुलाई 2022 19:36 IST
ख़ास बातें
  • यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर से लैस है
  • इस हैंडसेट में 6.5 इंच का डिस्प्ले है
  • LeTV Y2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है

LeTV Y2 Pro को LeTV Y1 Pro का सक्‍सेसर बताया जा रहा है, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था और जिसमें iPhone 13 के जैसा डिजाइन था।

Photo Credit: Weibo

LeTV Y2 Pro स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) के जैसे डिजाइन के साथ आता है और ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर से लैस है। LeTV के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और यह Android 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस तीन कलर ऑप्‍शंस में आती है। LeTV Y2 Pro को LeTV Y1 Pro का सक्‍सेसर बताया जा रहा है, जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था और जिसमें iPhone 13 के जैसा डिजाइन दिया गया था। 

LeTV Y2 Pro के प्राइस 

LeTV Y2 Pro स्‍मार्टफोन 599 युआन (लगभग 7,100 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। यह आने वाले हफ्तों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। Y2 Pro की कीमत 4GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 599 युआन (लगभग 7,100 रुपये) है। इसका 4GB रैम और 128GB (लगभग 9,500 रुपये) स्टोरेज मॉडल 799 युआन (लगभग 9,500 रुपये) में आता है। LeTV Y2 Pro के 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,800 रुपये) है।

LeTV Y2 Pro को तीन कलर वेरिएंट- इलेक्ट्रिक ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और समर ऑरेंज में लाया गया है। 

LeTV Y2 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

LeTV Y2 Pro का डिजाइन iPhone 13 Pro के जैसा लगता है। इस हैंडसेट में 6.5 इंच का डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और तीन स्टोरेज वेरिएंट 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 

LeTV Y2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। हैंडसेट में स्प्लिट स्क्रीन ऑपरेशंस, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। 
Advertisement

जैसा कि हमने बताया यह स्‍मार्टफोन LeTV Y1 Pro का सक्‍सेसर है जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था। LeTV Y1 Pro में iPhone 13 के जैसा डिजाइन है और इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो Unisoc T310 प्रोसेसर से लैस है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI से तैयार की फर्जी मुंबई लोकल ट्रेन की टिकट, टीटीई ने ऐसे की असली और नकली की पहचान
  2. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  3. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  4. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
  5. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  2. AI से तैयार की फर्जी मुंबई लोकल ट्रेन की टिकट, टीटीई ने ऐसे की असली और नकली की पहचान
  3. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  4. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  6. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  7. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  8. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  9. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  10. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.