Lenovo Z5 Pro, Honor Magic 2 और Nokia X7 में कौन है बेहतर?

Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को 1 नवंबर को लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले नॉच की छुट्टी करते हुए लेनोवो जेड5 प्रो में स्लाइडर डिजाइन को अपनाया गया है। Lenovo Z5 Pro की सीधी भिड़ंत Honor Magic 2 और HMD Global के Nokia X7 स्मार्टफोन से होगी।

Lenovo Z5 Pro, Honor Magic 2 और Nokia X7 में कौन है बेहतर?

Honor Magic 2 और Nokia X7 से कितना बेहतर है Lenovo Z5 Pro?

ख़ास बातें
  • Lenovo Z5 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 पर चलता है
  • हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है Honor Magic 2
  • 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया एक्स7 में
विज्ञापन
Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को 1 नवंबर को लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले नॉच की छुट्टी करते हुए लेनोवो जेड5 प्रो में स्लाइडर डिजाइन को अपनाया गया है। सिक्योरिटी के लिए Lenovo Z5 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-सेल्फी कैमरे, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेनोवो जेड5 प्रो की शुरुआती कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) है। इस दाम में Lenovo Z5 Pro की सीधी भिड़ंत Huawei के सब ब्रांड हॉनर के Honor Magic 2 और नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD Global के Nokia X7 स्मार्टफोन से होगी।  
 

Lenovo Z5 Pro बनाम Honor Magic 2 बनाम Nokia X7 की कीमत

लेनोवो ज़ेड5 प्रो के दो वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारे गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) है। स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आता है और इसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी।

हॉनर मैजिक 2 की शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 40,300 रुपये) है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) तो वहीं 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट 4,799 चीनी युआन (लगभग 50,100 रुपये) में बेचा जाएगा। Honor Magic 2 की बिक्री 6 नवंबर से कंपनी के VMall ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी।

चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)। इस फोन को डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाइट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है।
 

Lenovo Z5 Pro vs Honor Magic 2 vs Nokia X7 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Lenovo Z5 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पैनल की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

रियर हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरा सेटअप डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप है। एफ/2.2 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। आईआर सेंसर फेस अनलॉक में काम आएगा। फ्रंट कैमरा सेटअप ब्यूटी मोड को भी सपोर्ट करता है।

Lenovo ने इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प दिए हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। लेनोवो ज़ेड5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,350 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 155.12x73.04x9.3 मिलीमीटर है।

डुअल-सिम वाला Honor Magic 2 एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित कंपनी के मैजिक यूआई 2.0 स्किन पर चलता है। चुनिंदा मॉडल पहले ईएमयूआई 9.0 पर चलेंगे, बाद में इन हैंडसेट के लिए अपडेट जारी किया जाएगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट साइड पर कैमरा स्लाइडर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही Honor Magic 2 3डी फेस अनलॉक सेंसर के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो विकल्प मिलेंगे। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।

फोन के पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में तीन कैमरे होंगे। यहां पर अर्पचर एफ/1.8 वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस है। अगर 3डी फेस अनलॉक सेंसर को भी गिना जाए तो कंपनी ने फ्रंट पैनल पर भी तीन कैमरे दिए हैं। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। म्यूजिक के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है, लेकिन रिटेल बॉक्स में कंपनी द्वारा यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक एडाप्टर मिलेगा।

फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor Magic 2 में 40 वॉट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल हुआ है जो फोन को सिर्फ 55 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। फोन की मोटाई-लंबाई 157.32x75.13x8.3 मिलीमीटर और वजन 206 ग्राम है। फोन को IPX2 रेंटिंग  (डस्टप्रूफ एंव स्प्लैश प्रूफ) प्राप्त है।

डुअल-सिम, डुअल वीओएलटीई Nokia X7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस पर कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन 86.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनी है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nokia X7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एफ/1.8 अपर्चर और ओआईएस से लैस है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia X7 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम।

लेनोवो ज़ेड5 प्रो बनाम Honor Magic 2 बनाम नोकिया एक्स7

  लेनोवो ज़ेड5 प्रो Honor Magic 2 नोकिया एक्स7
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.396.396.18
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल-
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास--
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919.5:918.7:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403-
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710HiSilicon Kirin 980क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
रैम6 जीबी6 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज-नहींहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप--माइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)--400
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.8) + 24-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.8) + 24-मेगापिक्सल (f/1.8) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहां-हां
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीएलईडीहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)20-मेगापिक्सल (f/2.0)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनZUI 10Magic UI 2.0-
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहांहां-
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
यूएसबी ओटीजी-हां-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहां-हां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां-
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोप-हांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  2. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  4. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  5. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  6. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  7. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  9. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  10. Samsung Galaxy S25 Series LIVE Updates : 2025 में सैमसंग के नए धांसू फोन, फीचर्स से लेकर जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  2. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  3. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  5. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  6. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  7. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  8. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  10. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »