Lenovo Tab V7 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया। इस डिवाइस के बारे में टैबलेट के साथ स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने अपने-अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए। Samsung और Huawei जैसे ब्रांड के फोल्डेबल फोन की झलक मिल चुकी है। दूसरी तरफ, Lenovo यूज़र्स को एक ही डिवाइस में टैबलेट और स्मार्टफोन की सुविधा देना चाहती है। और यह फोल्डेबल फोन से काफी सस्ता भी है। इसमें 6.9 इंच का आईपीएस फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आता है। Lenovo का कहना है कि नया लेनोवो टैब वी7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसके बारे में पूरे दिन बैटरी लाइफ देने का दावा है। भले ही कंपनी इसे स्मार्टफोन-टैबलेट हाइब्रिड बुला रही है। लेकिन हमारे हिसाब से 7 इंच या उससे बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइस को टैबलेट बुलाया जाएगा। 7 इंच से छोटी स्क्रीन वाले डिवाइस स्मार्टफोन ही कहलाएंगे।
Lenovo Tab V7 की कीमत और उपलब्धता
लेनोवो टैब 7 की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपये) से शुरू होती है। लेनोवो ने फिलहाल इसकी भारतीय कीमत पर चुप्पी बनाए रखी है।
Lenovo Tab V7 स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने पहले बताया, Lenovo Tab V7 में 6.9 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Lenovo ने टैबलेट में डॉल्बी पावर्ड फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए हैं।
इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर लेनोवो टैब वी7 के रियर कैमरे के ठीक नीचे मौज़ूद है। यूज़र इस फोन को फेसियल रिकग्निशन के ज़रिए अनलॉक कर पाएंगे।
Lenovo Tab V7 डुअल 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यूज़र फोन कॉल भी कर पाएंगे। लेनोवो ने अपने इस डिवाइस में 5,180 एमएएच की बैटरी दी है। लेनोवो का दावा है कि यह बैटरी 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक और वेब ब्राउज़िंग टाइम, व 30 घंटे तक का सेल्युलर टॉक टाइम देगी।