हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने जे़ड रेंज का विस्तार करते हुए एक नए स्मार्टफोन Lava Z81 को लॉन्च कर दिया है। लावा जेड81 को 2 जीबी और 3 जीबी दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में अभी केवल 3 जीबी रैम ही बेचा जा रहा है। Lava Z81 में प्रमुख फीचर की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट और रियर कैमरा में पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए एआई स्टूडियो मोड मिलेगा। यह फीचर स्पलैश, स्टेज लाइट, स्टेज लाइट मोनो और अन्य इफेक्ट देने के लिए काम आएगा। Lava Z81 स्मार्टफो में 5.7 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक हिलीयो ए22 चिपसेट और फोन में जान फूंकने के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
Lava Z81 की भारत में कीमत
लावा जेड81 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। भारत में 2 जीबी रैम में कितने रुपये में बेचा जाएगा, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। Lava Z81 ब्लैक और गोल्ड रंग में सभी रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और Snapdeal पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत लावा जेड81 वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ ग्राहक को तभी मिलेगा जब आप फोन 31 जनवरी 2019 तक या उससे पहले खरीद लेते हैं।
Lava Z81 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला Lava Z81 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित स्टार ओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हिलीयो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मिलेगी। अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए Lava Z81 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर रहेगा। कैमरा फीचर की बात करें तो यूजर को पोर्ट्रेट लाइटिंग, रियल-टाइम बोकेह, फेस ब्यूटी, एचडीआर, सुपर नाइट, फ्लिटर, पैनोरमा, जीआईएफ मोड, इंटेलिजेंट सेल्फी, साउंड पिक्चर, स्पॉटलाइट, चाइल्ड मोड, वीडियो ब्यूटी मोड, एआर स्टीकर्स जैसे कई फीचर मिलेंगे।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ वर्जन 4.1, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट है।