Lava Bold N1, Bold N1 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से होंगे लैस, जानें कीमत

स्मार्टफोन्स में कंपनी ने Unisoc चिपसेट दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Lava Bold N1 4 जून से खरीद के लिए उपलब्ध होगा
  • Lava Bold N1 Pro की सेल 2 जून से शुरू होगी
  • फोन IP54 रेटिंग के साथ होगा
Lava Bold N1, Bold N1 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से होंगे लैस, जानें कीमत

Lava Bold N1 4 जून से खरीद के लिए उपलब्ध होगा

Photo Credit: Amazon

Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro भारत में अगले महीने पेश होने जा रहे हैं। कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है लेकिन Amazon पर टीजर जारी हो चुका है कि फोन 4 जून से खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। स्मार्टफोन्स में कंपनी Unisoc चिपसेट देने जा रही है और इनमें 5,000mAh की बैटरी होगी। Lava Bold N1 को डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाया गया है जबकि Lava Bold N1 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स। 
 

Lava Bold N1, Bold N1 Pro Price in India

Lava Bold N1, Bold N1 Pro स्मार्टफोन्स के लिए Amazon पर एक लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है। लिस्टिंग में पता चलता है Lava Bold N1 4 जून से खरीद के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत Rs. 5,999 होगी। वहीं, Lava Bold N1 Pro की सेल 2 जून से शुरू होगी और फोन की कीमत Rs. 6,699 होगी। 

लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता भी यहां चल जाता है। Lava Bold N1 को Radiant Black और Sparkling Ivory कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.75 इंच का HD प्लस डिस्प्ले होगा। फोन में AI पावर्ड रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें मेन सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ होगा और यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंट होगा। 

Lava Bold N1 में ऑक्टाकोर Unisoc चिपसेट होगा। फोन में 4GB रैम होगी, और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। यह वर्चुअल रैम फीचर के साथ आने वाला है। जिससे ऑनबोर्ड मैमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000mAh बैटरी होगी और 100W चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 

Lava Bold N1 Pro को IP54 रेटिंग के साथ लिस्ट किया गया है। फोन Stealth Black और Titanium Black कलर्स में आने वाला है। इसमें 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन Unisoc T606 SoC से लैस होगा जिसके साथ 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज होगी। इसमें 4 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट होगा। 

कैमरा की बात करें तो Lava Bold N1 Pro में रियर में ट्रिपल कैमरा मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर आने वाला है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नित्या पी नायर मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »