iQOO Z10 Turbo, Turbo Pro फोन 50MP कैमरा, 7620mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

iQOO ने आज चीनी बाजार में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।
  • iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
  • iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
iQOO Z10 Turbo, Turbo Pro फोन 50MP कैमरा, 7620mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

iQOO Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: iQOO China

iQOO ने आज चीनी बाजार में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों फोन में 6.78 इंच की 1.5K 144FPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है। iQOO Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen4 प्रोसेसर और Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट है। यहां हम आपको iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro Price


iQOO Z10 Turbo के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1799 yuan (लगभग 21,025 रुपये), iQOO Z10 Turbo के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 yuan (लगभग 23,365 रुपये), iQOO Z10 Turbo के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2199 yuan (लगभग 25,700 रुपये) और iQOO Z10 Turbo के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,035 रुपये) है।

iQOO Z10 Turbo Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 yuan (लगभग 23,365 रुपये), iQOO Z10 Turbo Pro के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2199 yuan (लगभग 25,700 रुपये), iQOO Z10 Turbo Pro के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2399 yuan (लगभग 28,035 रुपये) और iQOO Z10 Turbo Pro के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2599 yuan (लगभग 30,370 रुपये) है। ये दोनों स्मार्टफोन ऑरेंज, डेजर्ट ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर में आते हैं। ये दोनों फोन बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध हैं।


iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro Specifications


iQOO Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 4320Hz PWM डिमिंग है। Z10 Turbo में 3.25GHz ऑक्टा कोर Dimensity 8400 4nm चिपसेट के साथ Mali-G720 GPU दिया गया है। वहीं Z10 Turbo Pro में ऑक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 4 4nm प्रोसेसर के साथ Adreno 825 GPU शामिल है। इन दोनों फोन में 12GB / 16GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB / 512GB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 पर काम करते हैं। इन दोनों फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, (Turbo) वाई-फाई 6, (Turbo Pro) वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0 और एनएफसी शामिल हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें Z10 Turbo, Z10 Turbo Pro के रियर में f/1.79 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं Turbo में f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है, जबकि Turbo Pro में f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो इन दोनों फोन की लंबाई 163.72 मिमी, चौड़ाई 75.88 मिमी, मोटाई 8.09 मिमी और Turbo का वजन 212 ग्राम और Turbo Pro का वजन 206 ग्राम है। इन दोनों फोन में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है। बैटरी बैकअप के लिए Turbo में 7620mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जबकि Turbo Pro में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता7000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1260x2800 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता7620 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1260x2800 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »