Flipkart Big Shopping Days Sale का आगाज, इन लोकप्रिय स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट

Flipkart Big Shopping Days सेल में बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन्स के अलावा, टीवी, लैपटॉप, स्पीकर्स, हेडफोन्स और बहुत-सी चीज़ें कम से कम दामों में उपलब्ध होंगी।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 19 मार्च 2020 17:54 IST
ख़ास बातें
  • 22 मार्च तक चलेगी Flipkart Big Shopping Days सेल
  • Apple का iPhone XS 52,999 रुपये में मिल रहा है
  • SBI कार्ड धारकों को मिल रही है 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट

Flipkart Big Shopping Days में अलग-अलग कैटेगरी प्रोडक्ट पर छूट

Flipkart Big Shopping Days 2020 सेल शुरू हो चुकी है, जो खूब सारी डील्स और ऑफर लेकर आई है। जहां कोरोना वायरस के खतरे के चलते हर कोई अपने घरों में बंद है, वहीं ऑनलाइन मार्केट शानदार डिस्काउंट्स के जरिए घर बैठे लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच रही हैं। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल 22 मार्च तक चलेगी। इस सेल में बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन्स के अलावा, टीवी, लैपटॉप, स्पीकर्स, हेडफोन्स और बहुत-सी चीज़ें कम से कम दामों में उपलब्ध होंगी। आप भी इस हफ्ते फ्लिपकार्ट बिग डेज़ सेल में कई शानदार चीज़ें खरीद सकते हैं।
 

Flipkart Big Shopping Days 2020 sale: Best offers available today

  iPhone XS इस फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल के दौरान Apple का iPhone XS फोन 52,999 रुपये (MRP 89,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। याद रहे कि फ्लिपकार्ट पर आयोजित मोबाइल बोनज़ा सेल में भी फोन इसी कीमत में बिका था। अगर आप पिछली बार फोन खरीदने से चूक गए थे तो यह अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,100 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।

Black Shark 2

इस सेल में ब्लैक शार्क 2 को 29,999 रुपये (MRP 59,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह गेमिंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सस का है और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।
 

Oppo Reno 10x Zoom

फ्लिपकार्ट इस सेल में ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम (128 जीबी) पर 12,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके बाद फोन की कीमत महज 24,990 रुपये रह जाती है। हालांकि, यह छूट केवल प्रीपेड ऑर्डर पर मिलेगी, जिसका मतलब है कि आप इसका फायदा केवल ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ही उठा सकते हैं। इसके अलावा SBI कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
 

Google Pixel 3a

फ्लिपकार्ट सेल बिना पिक्सल स्मार्टफोन डील के अधूरी है। इस सेल में Google Pixel 3a फोन महज 27,999 रुपये (MRP 39,999 रुपये) में मिल रहा है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 

Asus 6Z

असूस 6ज़ेड फोन 23,999 रुपये (MRP 35,999 रुपये) में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन डुअल फ्लिप कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। असूस 6ज़ेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली है।
 

LG G7+ ThinQ

एलजी जी7+ थिंक्यू के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये (MRP 55,000 रुपये) कर दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी रैम सपोर्ट से युक्त है। इसके अलावा इसमें 6.1 इंच का क्वाड एचडी+ डिस्प्ले और 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 

Vivo Z1x 64GB

वीवो ज़ेड1 एक्स स्मार्टफोन की डिस्काउंट के बाद कीमत 15,990 रुपये (MRP 19,990 रुपये) रखी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की स्क्रीन 6.38 इंच की है और बैटरी 4,500 एमएएच की।
 

JBL Flip 3

जेबीएल फ्लिप 3 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर इस सेल में महज 5,699 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा SBI कार्ड पर आपको 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
Advertisement
 

Ambrane Bass Twins truly wireless earphones

अगर आप नए वायरलेस ईयरफोन की तलाश में हैं, तो बिना ज्यादा जेब ढीली किए फ्लिपकार्ट से Ambrane Bass Twins truly wireless ईयरफोन्स खरीद लें। जो महज 1,499 रुपये (MRP  2,499 रुपये) में उपलब्ध हैं।
 

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9 Plus

अगर आप पुराने फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy S9 फोन आपको 19,999 रुपये (MRP 62,500 रुपये) में मिल रहा है।

इस फोन में एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, इस सेल में Samsung Galaxy S9 Plus फोन 23,999 रुपये (MRP 70,000 रुपये) में मिलेगा।
Advertisement
 

Lenovo K10 Plus

अगर आप किफायती फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो लेनोवो के10 प्लस इस सेल में आपको 7,999 रुपये (MRP 13,999 रुपये) में मिल जाएगा। इसके अलावा SBI कार्ड धारकों को इसपर अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट भी मिलेगी। अगर आप अपना पुराना फोन देते हैं तो 7,850 रुपये तक का एक्चेंज ऑफर भी मिलेगा।
 

Samsung The Frame TV

फ्लिपकार्ट सेल का एक और सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है, सैमसंग द फ्रेम टीवी। 55 इंच का यह टीवी आपको फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल में 79,999 रुपये (MRP 1,33,900 रुपये) में मिल रहा है। यह 4K स्मार्ट QLED TV चार HDMI पोर्ट्स और तीन यूएसबी पोर्ट्स के साथ आता है। आप अपने पुराने टीवी के बदले इस टीवी को 5,000 रुपये की अतिरिक्त  छूट पर खरीद सकते हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Flipkart, Big Shopping Days sale

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 की सभी सीरीज AirPods Pro 3, Watch Series 11 भारत में इस कीमत में लॉन्च
  2. Apple iPhone 17 भारत में A19 चिप, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च
  3. iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 16 और iPhone 16 Plus की गिरी कीमत, जानें कितनी होगी बचत
  4. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  5. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 16 और iPhone 16 Plus की गिरी कीमत, जानें कितनी होगी बचत
  2. Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G vs Samsung Galaxy M06 5G: देखें तुलना में कौन सा बेहतर
  3. 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी वाले Realme फोन की जबरदस्त गिरी कीमत, मिल रहा 9 हजार से ज्यादा डिस्काउंट
  4. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  5. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  6. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  7. iPhone Air भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपये में लॉन्च, Apple का सबसे पतला आईफोन
  8. Apple iPhone 17 भारत में A19 चिप, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च
  9. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  10. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.