iOS 26 Public Beta हुआ रिलीज! अपने iPhone में ऐसे करें इंस्टॉल

Liquid Glass, iOS 26 का नया विजुअल स्टाइल है जो पूरे सिस्टम UI को ग्लासी-ट्रांसपेरेंट, लाइफ-लाइट रिफ्लेक्टिव एनिमेशन देता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 जुलाई 2025 14:00 IST
ख़ास बातें
  • iOS 26 Public Beta में नया Liquid Glass ग्लॉसी और ट्रांसपेरेंट UI लुक
  • लाइव ट्रांसलेशन, Apple Games ऐप और कॉल स्क्रीनिंग जैसे AI बेस्ड फीचर्स
  • iPhone 11 और ऊपर के डिवाइस के लिए अब डाउनलोड करें, बैकअप जरूर लें

iOS 26 में हर जगह ट्रांसपेरेंट, लाइव मूवमेंट और 3D इफेक्ट का एक्सपीरिएंस मिलेगा

Apple ने आखिरकार iOS 26 का Public Beta रिलीज कर दिया है, जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव लेकर ‘Liquid Glass' नाम से पेश किया है। iOS 7 के बाद इतनी बड़ी विजुअल चेंज पहली बार देखने को मिल रही है, जिसमें आपके iPhone की स्क्रीन, ऐप्स, आइकॉन्स और कंट्रोल्स ग्लास की तरह ट्रांसपेरेंट, शाइनी और लाइट रिफ्लेक्शन के साथ एनिमेटेड हो जाते हैं। Apple खुद कह रहा है कि यह अपडेट हर दिन के यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह रिफ्रेश कर देगा, साथ ही कई AI पावर्ड फीचर्स, लाइव ट्रांसलेशन और नए गेमिंग सेंटर जैसे बदलाव भी मिलेंगे।

Liquid Glass क्या है और कैसा दिखता है?

Liquid Glass, iOS 26 का नया विजुअल स्टाइल है जो पूरे सिस्टम UI को ग्लासी-ट्रांसपेरेंट, लाइफ-लाइट रिफ्लेक्टिव एनिमेशन देता है। अब नोटिफिकेशन, Lock Screen, App आइकॉन्स, म्यूजिक प्लेयर, कैमरा, Safari, Messages, हर जगह ट्रांसपेरेंट, लाइव मूवमेंट और 3D इफेक्ट का एक्सपीरिएंस मिलेगा। Lock Screen पर डायनामिक 3D फोटो इफेक्ट्स, नए स्काईस्क्रैपिंग क्लॉक और होम स्क्रीन पर सेमी-ट्रांसपेरेंट ऐप आइकॉन्स Apple ने पहली बार दिए हैं। सेटिंग्स में ट्रांसपेरेंसी कम करने का भी ऑप्शन है, ताकि अगर बहुत ज्यादा ग्लास या ओवरलैप पसंद नहीं आ रहा हो तो यूजर अपना एक्सपीरियंस टोन्ड कर सके।

और भी कई नए फीचर्स

  • Live Translation: अब Messages, FaceTime, Phone ऐप में रियल-टाइम लाइव ट्रांसलेशन का सपोर्ट मिल गया है। चैटिंग या कॉलिंग के दौरान किसी भी लैंग्वेज बैरियर को AI-बैक्ड इन-डिवाइस ट्रांसलेशन खुद हैंडल करेगा।
  • Apple Games App: iOS 26 में पहली बार ऐपल ने डेडिकेटेड Games ऐप दिया है, जहां सारे पॉपुलर गेम, फ्रेंड्स लीडरबोर्ड, पार्टी कोड्स, सब कुछ एक ही जगह।
  • Call Screening: अनजाने कॉल्स के लिए “Call Screening” आया है, जिसमें अब फोन खुद अनजान कॉलर से उनका नाम पूछेगा।
  • Hold Assist & Updated Visual Intelligence: फोन पर होल्ड मूड में म्यूजिक खत्म होने पर नोटिफिकेशन और Safari पर इमेज सर्च के नए AI फीचर्स।
  • Wallet App, Alarm Customization, Genmoji/Playground: पासपोर्ट स्टोरिंग, अलार्म स्नूज टाइम सेटिंग और नए स्पेशल इमोजी फीचर भी शामिल हैं।

कौन-कौन iOS 26 Public Beta चला सकता है?

iOS 26 Public Beta को इंस्टॉल करने के लिए आपके पास iPhone 11 या उससे नए मॉडल का iPhone होना जरूरी है। पुराने डिवाइस जैसे iPhone XR या उससे नीचे वाले मॉडल इस अपडेट को सपोर्ट नहीं करते। पूरा सपोर्टेड iPhone लिस्ट Apple की बीटा वेबसाइट पर है। ध्यान रखें, बीटा वर्जन में बग्स, बैटरी ड्रेन या ऐप क्रैश जैसी दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए मेन या वर्क फोन पर इंस्टालेशन से पहले जरूर सोचें!

iOS 26 Public Beta इंस्टॉल करने का तरीका

  • बैकअप बनाएं: अपडेट से पहले अपने iPhone का iCloud या कंप्यूटर पर फुल बैकअप बना लें।
  • Apple Beta वेबसाइट ओपन करें: अपने iPhone के Safari ब्राउजर में beta.apple.com खोलें।
  • Apple ID से Sign in करें: वहीं Public Beta Software Program में अपनी Apple ID से लॉगइन करें।
  • डिवाइस एनरोल करें: मेन्यू से ‘Enroll Your iOS Device' चुनें और गाइडलाइन फॉलो करें।
  • iPhone की सेटिंग्स खोलें: Settings > General > Software Update में जाएं।
  • Beta Updates पर टैप करें: ‘iOS 26 Public Beta' सेलेक्ट करें।
  • Download and Install: ‘डाउनलोड एंड इंस्टॉल' पर टैप करें।

नोट: इंस्टॉल के दौरान iPhone रिस्टार्ट हो सकता है और अपडेट फाइल करीब 6-7GB या उससे ज्यादा हो सकती है, तो स्पेस और बैटरी का ध्यान रखें।

iOS 26 Public Beta क्या है?

यह Apple का लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट है, जिसमें नया Liquid Glass डिजाइन, स्मार्ट AI फीचर्स और कई विजुअल अपग्रेड शामिल हैं, फिलहाल यह बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Liquid Glass डिजाइन किसला है?

Liquid Glass iOS 26 का नया UI है, जिसमें ट्रांसपेरेंट, ग्लॉसी और 3D इफेक्ट्स के साथ पूरी स्क्रीन, ऐप्स व आइकन्स नए अवतार में दिखते हैं।

iOS 26 Public Beta कौन-कौन से iPhone पर मिलेगा?

यह अपडेट iPhone 11 और उससे नए मॉडल्स पर ही सपोर्ट करता है। पुराने iPhones पर यह नहीं चलेगा।

इसे कैसे इंस्टॉल करें?

beta.apple.com पर जाकर अपने iPhone को Beta Program में एनरोल करें, फिर Settings > General > Software Update में जाकर iOS 26 Public Beta डाउनलोड करें।

iOS 26 में नया क्या है?

Liquid Glass के अलावा लाइव ट्रांसलेशन, नया Games ऐप, कॉल स्क्रीनिंग, AI फीचर्स, अपडेटेड विजुअल्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

क्या बीटा वर्जन इंस्टॉल करना सुरक्षित है?

बीटा वर्जन में बग्स या छोटी दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए मेन फोन पर इस्तेमाल करने से पहले पूरा बैकअप लें।

फाइनल रिलीज कब तक आएगा?

iOS 26 का स्टेबल वर्जन आमतौर पर सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ रिलीज होता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  3. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  4. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  5. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  6. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  8. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  9. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  10. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.