InFocus Vision 3 Pro का रिव्यू

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए इनफोक्स लाई Vision 3 Pro, लेकिन क्या यह फोन बाज़ार में मौज़ूद स्मार्टफोन का मुकाबला करने के लिए बना है? हमने की पड़ताल...

InFocus Vision 3 Pro का रिव्यू

InFocus Vision 3 Pro का रिव्यू

ख़ास बातें
  • InFocus का पहला 18:9 डिस्प्ले वाला फोन था Vision 3
  • क्या Vision 3 Pro के साथ कंपनी ने दी है प्रतियोगियों को चुनौती?
  • Redmi 5, Redmi Note 5 और Asus ZenFone Max Pro M1 हैं टक्कर में
विज्ञापन
InFocus ने पहला 18:9 डिस्प्ले वाला Vision 3 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया है। इसके बाद हमें साल 2018 में कई कंपनियों के 18:9 डिस्प्ले वाले फोन देखने को मिलेगा, जिन्होंने हमारा ध्यान खींचा। विज़न 3 दिखने में अच्छा फोन था लेकिन अपनी कीमत में काफी कमज़ोर रहा। हालांकि, चीज़ें बदलीं और  Redmi 5, Redmi Note 5 और Asus ZenFone Max Pro M1 जैसे हैंडसेट ने दस्तक दी।

इन सभी को टक्कर देने के लिए इनफोक्स लाई  Vision 3 Pro, लेकिन क्या यह फोन बाज़ार में मौज़ूद स्मार्टफोन का मुकाबला करने के लिए बना है? हमने की पड़ताल...
 

InFocus Vision 3 Pro डिज़ाइन

InFocus Vision 3 की बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन लगता है इसे अपग्रेड किया गया है। इसके बैक में मेटल का बैकप्लेट है, जो फोन को हाथ में लेते ही प्रीमियम फील देता है। टॉप और बॉटम में एंटीना के लिए प्लास्टिक कैप हैं। फ्रंट में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें रंगों का मिश्रण बेहतर है और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। धूप में भी डिस्प्ले साफ दिखाई देता है। कलर टेंपरेचर एडजस्ट करने का विकल्प है। साथ ही डिस्प्ले आउटपुट को भी स्टेंडर्ड से डायनैमिक में बदला जा सकता है।

Vision 3 Pro में दिए गए बटन कुछ ज्यादा ऊंचे पर हैं, जिसकी वजह से अंगूठे को काफी खींचना पड़ता है। Vision 3 Pro में इनफोकस ने माइक्रो-यूएसबी पोर्ट नीचे कीतरफ दिए हैं। साथ में दो ग्रिल हैं, जिसमें से लेफ्ट में लाउडस्पीकर मौज़ूद है। 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक टॉप पर दिया गया है। सेल्फी कैमरा एक किनारे पर है। नोटिपिकेशन एलईडी इयरपीस के बगल में दी गई है।

फोन के बायीं तरफ हाइब्रिड डुअल सिम ट्रे है, जिसमें 1 माइक्रो-स्लॉट पहले सिम व दूसरा अगले नैनो स्लिम के लिए है। दूसरे स्लॉट में मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। Vision 3 Pro के बैक में डुअल कैमरे हैं और एक एलईडी फ्लैश है। फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बैक में ही दिया गया है।

18:9 आस्पेक्ट रेशियो फोन को लंबा और पतला बनाता है, इससे फोन पकड़ने के लिए बेहद आसान हो जाता है। इसके राउंड एजेस हैं और फोन काफी हल्का है। बॉक्स में यूज़र को मिलता है माइक्रो-यूएसबी केबल, 7.5 वॉट का चार्जर, इयरफोन। एक्सेसरीज़ की गुणवत्ता अच्छी नहीं है और हेडफोन की आवाज़ उतनी अच्छी नहीं आती।
 

InFocus Vision 3 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

फोन में दिए गए फीचर इसके टाइटल में दिए गए 'प्रो' को जस्टीफाई करते हैं। फोन में काम करता है मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, जबकि विज़न 3 मीडियाटेक एमटी6737एच के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर नया है और इसे अब तक Asus ZenFone 3S Max और Vivo V5s में देखा जा चुका है, जो पिछले साल लॉन्च हुए थे। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। InFocus Vision 3 Pro 4जी सपोर्ट करता है और इसके दोनों सिम में वीओएलटीई काम करता है।
 
InFocusVision3ProSoftware

सॉफ्टवेयर के लिहाज़ से फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जो एंड्रॉयड ओरियो आने के बाद से आउटडेट हो चुका है। इनफोकस ने इसके ओएस में कुछ कस्टमाइजेशन जोड़े हैं। इससे इसमें ऐप ड्रॉर नहीं है और सारे ऐप होमस्क्रीन पर ही रहते हैं। ब्लोटवेयर को लो रखा गया है, जिससे यूज़र को अमेज़न शॉपिंग, प्राइम वीडियो, यूसी ब्राउज़र, एमकी कीबोर्ड का मज़ा मिल सके। राहत की बात यह कि इन सभी को अनइंस्टाल भी किया जा सकता है।
 

InFocus Vision 3 Pro  परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ

Vision 3 Pro की परफॉरमेंस विज़न 3 से कहीं बेहतर है। प्रोसेसर नया है और बेहतर एक्सपीरिएंस देने में सक्षम है। सोशल मीडिया पर मैसेज और आम वेब ब्राउज़िंग इसकी मदद से बेहतर होती है। हालांकि, कुछ ऐप बैकग्राउंड में चलने की वजह से फोन अटकता है, जो 4 जीबी रैम होने के बावज़ूद अखरता है। Vision 3 Pro आम गेम तो आसानी से सपोर्ट कर लेता है लेकिन शैडो फाइट 3 जैसे गेम इसमें अटकने लगते हैं।

बैटरी लाइफ निर्भर करती है आपके इस्तेमाल पर। गेम, हैवी ऐप चलाने में यह जल्दी से खर्च होती है। हमने पाया कि फोन 15 मिनट गेम खेलने में ही गर्म हो जाता है। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में Vision 3 Pro 12 घंटे 8 मिनट तक चला। आम इस्तेमाल के साथ यह पूरे दिन चल जाता है। अगर आप गेम खेलते हैं तो फोन का पूरे दिन चलना मुश्किल है, आपको कुछ समय के लिए चार्जर की ज़रूरत पड़ेगी।
img
img
img


Vision 3 Pro के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप है। यह 13+8 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। स्टेंडर्ड फोटो और वीडियो मोड के अलावा इसमें टाइम-लैप्स, ब्यूटी, पैनोरमा, प्रो मोड जोड़े गए हैं। एचडीआर उपलब्ध है लेकिन यह कुछ समय लेता है। हमने इससे थोड़ा जल्दी रिस्पॉन्स की उम्मीद की थी। प्राइमरी सेंसर से ली गई तस्वीरें अच्छी आईं लेकिन लैंडस्केप शॉट्स में स्पष्टता की कमी दिखी। सेकेंड्री सेंसर वाइड एँगल लेंस की मदद से यूज़र को वाइडर फ्रेम की सुविधा देता है। यहां भी डिटेल की कमी है। ऑटोफोकस से लैस सेकेंड्री सेंसर प्राइमरी के मुकाबले स्लो है। पोर्ट्रेट तस्वीरें लेने में थोड़ी रुकावट आई। इसके एज डिटेक्शन को सुधार की ज़रूरत है। मैक्रो शॉट बेहतर रहे। इनमें सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच अंतर साफ समझ आया।

कैमरा परफॉरमेंस कम रोशनी में अच्छी नहीं है। Vision 3 Pro नॉयज को कंट्रोल कर लेता है लेकिन डिटेल कम हो जाती है। वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल तक जाती है, यह दोनों कैमरों को सपोर्ट करती है। लेकिन रेडमी नोट 5 इसी सूची में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। यहां स्टैबलाइज़ेशन का फीचर नहीं है, जिससे हाथ को स्थिर रखना होगा। 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है। ब्यूटी मोड अपने आप सक्रिय हो जाते हैं। ज़ूम इन कर सेल्फी की डिटेल खो सकते हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक तस्वीरें आ जाती हैं।
 

फैसला

Vision 3 Pro अपने पिछले स्मार्टफोन Vision 3 का अपग्रेड है, जिसे दमदार प्रोसेसर मिला है, ज्यादा रैम मिले हैं। हालांकि, प्रतियोगिता रेडमी 5 और रेडमी नोट 5 ने बढ़ा दी है। हाल में लॉन्च हुआ असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 भी 10,999 रुपये में Vision 3 Pro को चुनौती देता है। अगर आप बाज़ार में बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Vision 3 Pro को छोड़कर ZenFone Max Pro M1 का रुख कर सकते हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Sturdy construction
  • कमियां
  • Poor cameras
  • Outdated version of Android
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Chardham Yatra 2024: तीर्थयात्रियों को Jio का तोहफा! इन रास्तों पर मिलेगा 1 Gbps स्पीड वाला 5G नेटवर्क
  2. Rockrider E FEEL 700S: Decathlon की नई इलेक्ट्रिक साइकिल बिना पैडल लगाए चलती है 90 किलोमीटर!
  3. Audi Q3 और Q3 Sportback के Bold Edition 54.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में हुए लॉन्च, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
  4. Oppo Find X8 सीरीज MediaTek के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ इसी साल होगी लॉन्च!
  5. Vivo X Fold 3 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
  6. Tata Ace EV 1000: 161 Km रेंज वाला मिनी ट्रक उठा सकता है 1 टन वजन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 66,000 डॉलर से ज्यादा
  8. Realme Buds Air 6, Buds Air 6 Pro ईयरबड्स लॉन्च, 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर्स से लैस
  9. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की शुरू हुई डिलीवरी
  10. TCS के CEO को पिछले वित्त वर्ष में मिला 25 करोड़ रुपये, COO को 26 करोड़ रुपये का पैकेज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »