Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip: Rs 50 हजार के अंदर कौन है बेहतर फोल्डेबल फोन?

Infinix ZERO Flip 5G को भारत में केवल 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका लॉन्च प्राइस 54,999 रुपये रखा गया है।

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip: Rs 50 हजार के अंदर कौन है बेहतर फोल्डेबल फोन?
ख़ास बातें
  • Infinix ने हाल ही में भारत में अपना पहला फ्लिप फोन, ZERO Flip लॉन्च किया
  • Infinix फ्लिप फोन के 8GB + 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 54,999 रुपये है
  • Tecno Phantom V Flip 5G को पिछले साल 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
विज्ञापन
Infinix ZERO Flip 5G को हाल ही में भारत में कंपनी के पहले फ्लिप फोन के रूप में लॉन्च किया गया। इसकी सबसे बड़ी यूएसपी मार्केट में मौजूद अन्य फ्लिप स्मार्टफोन की तुलना में अधिक किफायती होना है। स्मार्टफोन LTPO AMOLED इनर डिस्‍प्‍ले और MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस आता है। इसमें 4,720mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि Infinix को इस प्राइस रेंज में कोई टक्कर देने वाला फ्लिप फोन नहीं है। Tecno का Phantom V Flip 5G भी है, जो भारत में लगभग इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध है। Tecno फ्लिप फोन AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8050 SoC और 4,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। तो चलिए यहां Infinix ZERO Flip 5G और Tecno V Flip 5G फ्लिप फोन्स की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से कंपेयर करते हैं।
 

Infinix Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Price in India

Infinix ZERO Flip 5G को भारत में केवल 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका लॉन्च प्राइस 54,999 रुपये रखा गया है। हालांकि, कंपनी ने सीमित समय के लिए इसकी कीमत को 49,999 रुपये रखा है। यह ब्‍लॉसम ग्‍लो और रॉक ब्‍लैक कलर्स में आता है

वहीं, Tecno Phantom V Flip 5G को पिछले साल केवल 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 49,999 रुपये थी। फोन आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर्स में आता है।
 

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Design, Display

Infinix ZERO Flip 5G और Tecno Phantom V Flip 5G दोनों क्लैमशेल डिजाइन वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। नया इंफिनिक्स फ्लिप फोन 7.6 mm मोटाई के साथ आता है, जबकि टेक्नो फ्लिप फोन की मोटाई 7 mm है। ZERO Flip का वजन 195 ग्राम, जबकि Phantom V Flip का वजन 194 ग्राम है। दोनों के डिजाइन में भी बड़ा अंतर है। जहां एक ओर Infinix फोन में कवर पर पूरा डिस्प्ले मिलता है, जिसमें कैमरा के लिए दो रिंग कटआउट है, वहीं, Tecno फोन में कवर पर एक बड़ा सर्कुलर मॉड्यूल है, जिसके सेंटर में एक डिस्प्ले है और उसके बाहरी ओर कैमरा और सेंसर्स मौजूद हैं।

अनफोल्ड होने पर Infinix और Tecno, दोनों फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले बनता है। दोनों फोन में 180-डिग्री हिंज है, जो उन्हें पूरी तरह से फ्लैट ओपन करने की सुविधा देता है। दोनों फोन में 1080 x 2640 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, Infinix फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट है, जबकि Tecno में 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। वहीं, Infinix फ्लिप फोन में 1,400 nits की पीक ब्राइटनेस, जबकि Tecno फ्लिप फोन में 1,100nits की पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है।

Infinix ZERO Flip 5G में बाहर की ओर 3.64-इंच (1056 x 1066 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 413 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है और Corning Gorilla Glass 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, Tecno Phantom V Flip 5G में 1.32-इंच (466 x 466 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 352 ppi पिक्सल डेंसिटी और 800 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
 

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Performance

Infinix ZERO Flip 5G में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट मिलता है, जिसे 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, Phantom V Flip 5G में MediaTek Dimensity 8050 SoC है, जिसे 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। दोनों फोन में 8GB रैम मिलती है।
 

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Battery

Infinix ZERO Flip 5G में 70W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,720mAh बैटरी मिलती है, जबकि Tecno Phantom V Flip 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh बैटरी दी गई है।
 

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Cameras

Infinix ZERO Flip 5G फोन की आउटर स्‍क्रीन पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ है। एक और 50-मेगापिक्सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, इनर डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट के अंदर 50-मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।

Tecno Phantom V Flip 5G की रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ Quad फ्लैशलाइट यूनिट है। इसका 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्राइमरी डिस्प्ले में मौजूद होल-पंच स्लॉट में फिट किया गया है।
 

Infinix ZERO Flip 5G vs Tecno Phantom V Flip 5G: Other features

दोनों फ्लिप फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। डुअल सिम (Nano+Nano) स्‍लॉट के साथ आने वाला Infinix Zero Flip लेटेस्‍ट Android 14-बेस्ड कस्‍टम XOS 14.5 UI पर रन करता है। डिवाइस के साथ दो Android OS वर्जन अपग्रेड और तीन साल के सिक्‍योरिटी अपडेट का वादा किया गया है। वहीं, डुअल सिम (Nano+Nano) Tecno Phantom V Flip 5G के लिए कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च के समय दो वर्ष के OS अपडेट और तीन वर्ष के सिक्योरिटी पैच का वादा किया था। 

इनफिनिक्स Zero Flip 5G बनाम टेक्नो Phantom V Flip

  इनफिनिक्स Zero Flip 5G टेक्नो Phantom V Flip
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
Refresh Rate120 Hz-
Resolution StandardFHD+FHD+
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.906.90
रिज़ॉल्यूशन1080x2640 पिक्सल1080x2640 पिक्सल
सेकॅन्ड डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)3.641.32
रिज़ॉल्यूशन1056x1066 पिक्सल-
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक डिमेंसिटी 8020मीडियाटेक डिमेंसिटी 8050
रैम8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज512 जीबी256 जीबी
प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर
कैमरा
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल64-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
No. of Rear Cameras22
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल32-मेगापिक्सल
No. of Front Cameras11
Lens Type (Second Rear Camera)Ultra Wide-Angle-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनXOS 14.5HiOS 13.5
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स-
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहां-
यूएसबी टाइप सीहां-
सिम की संख्या2-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहां-
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहां-
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहां-
एंबियंट लाइट सेंसरहां-
जायरोस्कोपहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »