Infinix Hot 10 Lite स्मार्टफोन को अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। जहां कल 29 सितंबर को स्मार्टफोन का लाइट वर्ज़न लॉन्च किय गया है, वहीं इस फोन का स्टैंडर्ड मॉडल पिछले ही दिनों पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी प्राप्त होगी। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग व फेस लॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट फो का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो कि Infinix Hot 10 में बी मौजूद है।
Infinix Hot 10 Lite price
कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्टफोन
लिस्टिंग के अनुसार, Infinix Hot 10 Lite स्मार्टफोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में खरीद के लिए चार कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। हालांकि, चारों रंगों के नाम का उल्लेख फिलहाल नहीं किया गया है। शेड की बात करें, तो यह फोन ब्लैक, पर्पल और ब्लू के दो वेरिएंट में दिखा है। कंपनी के अनुसार, इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट की कीमत नाइजीरिया में NGN 45,400 (लगभग 8,700 रुपये) है, जबकि घाना में यह कीमत GHS 599 (लगभग 7,600 रुपये) है।
Infinix Hot 10 Lite specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ 720x1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद होगा। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो व वीडियो के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ दो QVGA सेंसर मौजूद होंगे। सेल्फी के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, कंपनी का दावा है कि यह 33 घंटे का टॉक-टाइम प्रदान करती है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को फोन के पिछले हिस्से पर स्थित किया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।