हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे 16 अक्टूबर को लंदन में आयोजित इवेंट के दौरान
Huawei Mate 20 Pro को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले
हुवावे मेट 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गई है। Huawei Mate 20 Pro को 6 जीबी/8 जीबी रैम और 256 जीबी/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा भी हो गया है।
WinFuture.de पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, हुवावे का यह स्मार्टफोन 6.39 इंच क्वाड एचडी+ (1440x3120 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। याद करा दें कि Mate 10 Pro में फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। Huawei Freebuds 2 को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
Huawei Mate 20 Pro में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट के साथ माली-जी72 जीपीयू और 6 जीबी/8 जीबी रैम के दो वेरिएंट मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर नहीं बल्कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। तस्वीर और वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, एफ/1.8 अपर्चर 40 मेगापिक्सल का सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर 20 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा 5एक्स ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रा मैक्रो शॉट लेने में सक्षम होगा। WinFuture.de पर दावा किया गया है कि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Mate 20 Pro में नैनो मेमोरी कार्ड फॉर्मेट को लाया जाएगा। जैसा कि इसका नाम है इस कार्ड का साइज नैनो-सिम जितना है।
Photo Credit: WinFuture.de
फोन में जान फूंकने के लिए हुवावे मेट 20 प्रो में 4,200एमएएच की बैटरी होगी। याद करा दें कि Mate 10 Pro में 4,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसी के साथ सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो 40 वाट चार्जर के साथ आता है। केवल 30 मिनट में फोन जीरो से 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। हुवावे ब्रांड का नया स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आएगा, इसकी मौटाई 8.6 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम हो सकता है।
Mate 20 Pro गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9.0 स्किन पर चलेगा। फोन को ट्विलाइट, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में लॉन्च किया जा सकता है। WinFuture.de रिपोर्ट ने Huawei Mate 20 Pro की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। टिप्सटर Roland Quandt ने ट्वीट में इस बात का दावा किया है कि 6 जीबी रैमऔर 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अमेरिका में GBP 899 (लगभग 88,000 रुपये)। अन्य वेरिएंट की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है।