हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे आज लंदन में आयोजित इवेंट के दौरान Huawei Mate 20 सीरीज से पर्दा उठाएगी। हुवावे मेट 20 सीरीज के लॉन्च से पहले
Enjoy 9 Plus और
Enjoy Max स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। एन्जॉय 9 प्लस और एन्जॉय मैक्स स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच, बड़ी बैटरी और कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। हुवावे ब्रांड के दोनो ही स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस हैं। Enjoy 9 Plus में बड़ा नॉच, दो फ्रंट कैमरे और Enjoy Max में वाटरड्रॉप नॉच और सिंगल सेल्फी कैमरे वाला फोन है। एन्जॉय 9 प्लस का बैक 3डी इल्यूजन डिजाइन और एन्जॉय मैक्स में बेहतर पकड़ के लिए लेदर-टेक्चर का इस्तेमाल हुआ है।
Huawei Enjoy 9 Plus, Enjoy Max की कीमत
हुवावे एन्जॉय मैक्स के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,100 रुपये), 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,300 रुपये) है। यह हैंडसेट ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन रंग में बेचा जाएगा। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री चीन में इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। Huawei Enjoy 9 Plus के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,900 रुपये), 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,100 रुपये) है। यह हैंडसेट मैजिक नाइट ब्लैक, सफायर ब्लू और ऑरोरा वॉयलट रंग में मिलेगा।
Huawei Enjoy Max के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला हुवावे एन्जॉय मैक्स हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन में 7.12 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1080x2244 पिक्सल) है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी/128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, अर्पचर एफ/2.0 है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। अब बात कैमरा फीचर्स की। इसमें आपको अर्पचर ब्लर, जेस्चर सेल्फ-टाइमर, फन एआर मोड, वॉयस कंट्रोल, फेस रिकग्निशन और स्माइल कैप्चर फीचर हैं।
फोन में जान फूंकने के लिए 5,000एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4 जी वोल्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्समिटी सेंसर भी हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 177.57x86.24x8.48मिलीमीटर और इसका वजन 210 ग्राम है।
Huawei Enjoy 9 Plus के स्पेसिफिकेशनएन्जॉय 9 प्लस हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, अर्पचर एफ/1.8 है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। अब बात कैमरा फीचर्स की।
Huawei Enjoy 9 Plus फोन में जान फूंकने के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है। यह हैंडसेट 65 घंटे का ऑडियो प्लेबैक, 9 घंटे गैमिंग और 14 घंटे की 4 जी ब्राउजिंग का दावा करता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्समिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर भी हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.4x77.1x8.05 मिलीमीटर और इसका वजन 173 ग्राम है।