Huawei ने चीन में Huawei Enjoy 50 मिड-रेंज स्मार्टफोन का ऐलान किया है। बीते साल कंपनी ने Enjoy 20 5G, Enjoy 20 Plus 5G, Enjoy 20 SE और Enjoy 20 Pro जैसे कुछ Enjoy सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश किया था। चीनी निर्माता ने Enjoy 30 और Enjoy 40 मॉनीकर्स को छोड़कर Enjoy 50 स्मार्टफोन का ऐलान किया है। इस समार्टफोन बड़ी LCD डिस्प्ले, Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलती है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Huawei Enjoy 50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei Enjoy 50 में 6.75 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 260ppi पिक्सल डेंसिटी है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। रिपोर्ट से दावा होता है कि यह obsolete Kirin 710A चिपसेट हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और LED फ्लैश दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह HarmonyOS 2 पर काम करता है।
Huawei Enjoy 50 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Huawei Enjoy 50 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 Yuan यानी कि 15,162 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan यानी कि 17,485 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan यानी कि 19,818 रुपये है। कलर्स की बात करें तो यह Crystal Blue, Pearl White और Midnight Black में उपलब्ध है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन चीन के बाहर लॉन्च होगा या नहीं।