3 नए स्मार्टफोन HMD Nighthawk, Tomcat और Project Fusion पर काम कर रहा है HMD, फीचर्स लीक

HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।

3 नए स्मार्टफोन HMD Nighthawk, Tomcat और Project Fusion पर काम कर रहा है HMD, फीचर्स लीक

Photo Credit: Nokiamob

HMD ग्लोबल ने MWC 2024 में HMD फ्यूजन डेवलपमेंट टूलकिट पेश किया

ख़ास बातें
  • HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगी।
  • HMD Nighthawk के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 22,500 रुपये) होगी।
  • HMD Tomcat के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 400 (लगभग 36,000 रुपये) होगी।
विज्ञापन
HMD ग्लोबल तीन नए स्मार्टफोन तैयार कर रही है, जिसमें दो मिडरेंज डिवाइस और एक रग्ड शामिल है। इन स्मार्टफोन में Pulse हैंडसेट के समान स्पेसिफिकेशन हैं जिन्हें कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी HMD स्मार्टफोन पिछले नोकिया फोन की तरह ही वाइब्रेंट कलर्स और सॉफ्ट लाइन में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Nokiamob की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों स्मार्टफोन के नाम HMD Nighthawk, HMD Tomcat और HMD Project Fusion हो सकते हैं। कथित तौर पर पहले दो फोन मिड रेंज होंगे, जबकि तीसरा एक रग्ड स्मार्टफोन माना जा रहा है। हालांकि, ये स्मार्टफोन के आखिरी नाम नहीं हैं।


HMD Nighthawk, HMD Tomcat की अनुमानित कीमत


कीमत की बात करें तो कथित तौर पर HMD Nighthawk के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 22,500 रुपये) होगी। वहीं HMD Tomcat के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 400 (लगभग 36,000 रुपये) होगी। अभी किसी भी स्मार्टफोन की कोई लॉन्च टाइमलाइन तय नहीं है।


HMD Nighthawk के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


रिपोर्ट से पता चला है कि HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। कैमरा सेटअप के मामले में इसके रियर में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने की भी बात कही गई है। अन्य फीचर्स में कथित तौर पर एंड्रॉइड 14, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 5, ड्यूल स्पीकर, एनएफसी सपोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हो सकते हैं। 


HMD Tomcat के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


रिपोर्ट के अनुसार, HMD Tomcat में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल की तीसरा कैमरा होगा। इसमें ब्लूटूथ 5.2, 33W चार्जिंग के साथ 4,900mAh की बैटरी, IP67 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर और NFC सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मिलने की जानकारी है।


HMD Project Fusion के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


HMD Project Fusion सिर्फ एक प्रोटोटाइप हो सकता है। इसमें 6.6 इंच की IPS Full HD+ डिस्प्ले मिलने की जानकारी है। रिपोर्ट के अनुसार, 8GB रैम मिल सकती है। इसमें क्वालकॉम QCM6490 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 164 मिमी, चौड़ाई 76 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी है। अन्य फीचर्स में वाई-फाई 6ई, एचएमडी स्मार्ट आउटफिट, डायनेमिक ट्रिपल आईएसपी, पोगो पिन और 3.5 मिमी जैक आदि शामिल होंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  2. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  3. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  5. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  7. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  8. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  10. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »