टेक दिग्गज Google ने मंगलवार को एक इवेंट में नए Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश किया। वह भारत में मुड़ने वाला यानी फोल्डेबल फोन भी लेकर आ रही है। इस बड़े ऐलान के बीच Google इंडिया ने
Pixel 8,
Pixel 8 Pro,
Pixel 8a और
Pixel 7a स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम कर दिया है। लॉन्च के बाद पहली बार इन डिवाइसेज के दाम कम किए गए हैं। नई कीमतों के साथ पिक्सल 8 और पिक्सल 7ए स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार Google Pixel 8 Pro के दाम में 7 हजार रुपये की कटौती की गई है। Pixel 8 की कीमत 5,000 रुपये कम हुई है। Pixel 8a और Pixel 7a को क्रमश: 3 हजार और 2 हजार रुपये कम में लिया जा सकता है।
Google Pixel 8 Series, Pixel 7a Discounts
गूगल पिक्सल 8 सीरीज पर मिल रहा डिस्काउंट सभी स्टोरेज मॉडलों पर लागू है। हालांकि सबसे खास छूट Pixel 8 Pro पर मिल रही है। इसके ओरिजिनल दाम 1 लाख 6 हजार 999 रुपये हैं। अब यह 99,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह Pixel 8 को अब 71,999 रुपये में लिया जा सकेगा, जिसकी लॉन्च कीमत 75,999 रुपये थी।
Pixel Model | Launch Price | Revised Price | Price Difference |
Pixel 8 128 GB | Rs. 75,999 | Rs. 71,999 | Rs. 4,000 |
Pixel 8 256 GB | Rs. 82,999 | Rs. 77,999 | Rs. 5,000 |
Pixel 8 Pro 128 GB | Rs. 106,999 | Rs. 99,999 | Rs. 7,000 |
Pixel 8 Pro 256 GB | Rs. 113,999 | ₹106,999 | Rs. 7,000 |
Pixel 8a 128 GB | Rs. 52,999 | Rs. 49,999 | Rs. 3,000 |
Pixel 8a 256 GB | Rs. 59,999 | Rs. 56,999 | Rs. 3,000 |
Pixel 7a 128 GB | Rs. 43,999 | Rs. 41,999 | Rs. 2,000 |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।