Flipkart Mobiles Bonanza सेल की वापसी हुई है। इस बार फिर मोबाइल फोन्स पर कई ऑफर्स और डील्स दिए जा रहे हैं। सेल का आगाज़ आज हुआ है और यह 21 जून तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल में डिस्काउंट और बंडल्ड ऑफर्स उपलब्ध होंगे। इस सेल के लिए Flipkart ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ईएमआई विकल्प चुनने पर 250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांज़ा सेल में कई स्मार्टफोन अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध होंगे।
Asus ZenFone Max Pro M1 (4 जीबी, 64 जीबी) को 8,499 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, जबकि Honor 9N की कीमत 8,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) कर दी गई है।
Flipkart Mobiles Bonanza सेल में
Nokia 6.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 17,979 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।
Honor 9i (4 जीबी, 64 जीबी) की कीमत 8,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) कर दी गई है।
Infinix Hot 7 Pro को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। इस छूट के लिए ग्राहकों को प्रीपेड भुगतान करना होगा।
Honor 10 Lite को 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। Flipkart पर अगर आप Samsung Galaxy A50 हैंडसेट खरीदते हैं तो पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Apple का iPhone X (64 जीबी) को एक बार फिर 66,499 रुपये (एमआरपी 91,900 रुपये) में बेचा जा रहा है।
डिस्काउंट के अलावा Flipkart की Mobiles Bonanza सेल में कई लुभावने एक्सचेंज ऑफर्स भी हैं। नए Vivo V15 Pro या Vivo V15 को खरीदते वक्त पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Oppo F11 (4 जीबी, 128 जीबी) के साथ अतिरिक्त 2,200 रुपये का एक्सचेंज दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy A70 और Galaxy A20 भी 1,500 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज राशि के साथ बेचे जा रहे हैं। आप Samsung Galaxy S8 और LG V40 ThinQ के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं। LG V30+ (4 जीबी, 128 जीबी) को 27,999 रुपये (एमआरपी 60,000 रुपये) में बेचा जा रहा है।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Realme 3 के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान सस्ते में उपलब्ध है। Honor 7s को 5,499 रुपये में बेचा जा रहा है।