Flipkart Big Saving Days: सेल के आखिरी दिन हाथ से न जानें दे ये शानदार ऑफर्स

सेल के दौरान Google Home Mini को 2,299 रुपये कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Oppo Reno 2 को 28,990 रुपये (आम तौर पर 38,990 रुपये कीमत) की प्रभावी कीमत पर बेचा रहा है।

Flipkart Big Saving Days: सेल के आखिरी दिन हाथ से न जानें दे ये शानदार ऑफर्स

Flipkart Big Saving Days आज मध्यरात्री 12 बजे तक चलेगी

ख़ास बातें
  • Flipkart Big Saving Days Sale आज रात 12 बजे तक चलेगी
  • Redmi K20 Pro को सेल के दौरान खरीदें कम से कम 21,499 रुपये कीमत पर
  • iPhone XR, iPhone SE (2020) और Oppo Reno 2 पर भी मिल रही है छूट
विज्ञापन
Flipkart Big Saving Days सेल 6 अगस्त को शुरू हुई थी और 10 अगस्त यानी आज इसका आखिरी दिन है। सेल मध्यरात्री 12 बजे खत्म हो जाएगी। निश्चित तौर पर आज ग्राहकों के पास इस सेल का फायदा उठाने का आखिरी दिन है। याद दिला दें कि फ्लिपकार्ट की सेल में लोकप्रिय मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, ऑडियो लाइनअप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर अच्छे डील्स और ऑफर्स दि जा रहे हैं। Apple iPhone XR, iPhone SE (2020), Oppo Reno 2, Google Home Mini समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट मिल रही हैं। Flipkart Big Saving Days सेल के आगाज़ पर भी हमने आपको कुछ बेस्ट डील्स और ऑफर्स की जानकारी दी थी और आज इसके आखिरी दिन पर भी हम आपको इन बेस्ट डील्स की जानकारी दे रहे हैं।

कीमत में छूट के अलावा आप फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या Citi Bank बैंक के डेबिट / क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट पा सकते हैं। यह अधिकतम 1,500 रुपये की छूट होगी और ध्यान रहे कि बैंक ऑफर सभी प्रोडक्ट पर लागू नहीं है।
 

Flipkart Big Saving Days sale - Best offers on mobile phones today

Apple iPhone XR

iPhone XR इस हफ्ते बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) कीमत पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की सेल में  एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है, जो आपको अधिकतम 13,450 रुपये की छूट दिला सकता है। आईफोन एक्सआर Apple के A12 बायोनिक चिप पर काम करता है। यह 7-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 12-मेगापिक्सल के बैक कैमरे के साथ आता है।
 

Apple iPhone SE (2020)

iPhone SE (2020) भी सेल के दौरान 36,999 रुपये (एमआरपी 42,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। यदि आप 40,000  रुपये से कम कीमत में iOS पर स्विच करना चाहते हैं और आप पुराने iPhone डिज़ाइन को पसंद करते हैं तो आईफोन एसई (2020) एक अच्छा विकल्प है। फोन पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। फोन Apple के A13 बायोनिक चिप पर काम करने वाला आईफोन 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ आता है।
 

Oppo Reno 2

फ्लिपकार्ट सेल में ओप्पो रेनो 2 को कैश ऑन डिलीवरी को छोड़ किसी भी अन्य विकल्प के जरिए भुगतान करके खरीदने पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 2 को 28,990 रुपये (आम तौर पर 38,990 रुपये कीमत) की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। ओप्पो रेनो 2 में स्लाइड-आउट 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी रैम के साथ आता है।
 

Redmi K20 Pro

सेल के दौरान Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI बैंक या CITI बैंक कार्ड के जरिए 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ स्मार्टफोन को और सस्ता खरीदा जा सकता है। Redmi K20 Pro की खासियत Snapdragon 855 प्रोसेसर, 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 4,000mAh बैटरी है।
 

Flipkart Big Saving Days 2020 sale - Other best offers

सेल के दौरान Google Home Mini को 2,299 रुपये कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल होम मिनी एक स्मार्ट स्पीकर है, जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। अगली डील Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप है। यह लैपटॉप 15.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। लैपटॉप में AMD का Ryzen 7 सीपीयू, 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी, Nvidia GeForce GTZ 1650 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। आप इसे 57,990 रुपये (एमआरपी 84,599 रुपये) कीमत में खरीद सकते हैं।

अगली डील Boat Aavante Bar ब्लूटूथ साउंडबार है। यह 2.1 चैनल साउंडबार है और सेल के दौरान 13,990 रुपये एमआरपी के बजाय 3,999 रुपये कीमत में बेचा जा रहा है। Philips TAUT102BK ट्रू वायरलेस हेडसेट 2,299 रुपये कीमत में बेचा जा रहा है, जिसकी एमआरपी 5,999 रुपये है। हालांकि बैंक डिस्काउंट हासिल करने के लिए कम से कम 3,000 रुपये की कार्ट वैल्यू होनी ज़रूरी है। ऐसे में आपको इस ट्रू वायरलेस हेडसेट के साथ कुछ अन्य प्रोडक्ट को अपनी कार्ट में जोड़ना होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  2. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  4. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  6. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  8. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  9. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »