Flipkart Big Diwali Sale की दूसरी लहर शुरू, ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन डील्स और ऑफर्स

Flipkart Big Diwali सेल की यह दूसरी लहर 13 नवंबर तक चलेगी, जहां आप Realme 6, Poco M2 Pro, Realme Narzo 20 Pro, iPhone SE (2020), Samsung Galaxy Note 10 Plus जैसे स्मार्टफोन पर भारी छूट पा सकते हैं।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 9 नवंबर 2020 10:35 IST
ख़ास बातें
  • Flipkart Big Diwali Sale की दूसरी लहर 13 नवंबर तक चलेगी
  • Realme 6, Poco M2 Pro, Moto G9 समेत कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स
  • एक्सिस, सिटी, कोटेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 10% छूट

Flipkart Big Diwali सेल के दौरान Realme 6 पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है

Flipkart ने एक बार फिर Big Diwali Sale शुरू कर दी है, जिसमें कुछ बदलावों के साथ ग्राहकों के लिए फिर से डील्स और ऑफर्स लाए गए हैं। डील्स और ऑफर्स लगभग सभी कैटेगरी पर मिल रहे हैं, लेकिन हर सेल की तरह इस सेल में भी स्मार्टफोन पर खास फोकस किया गया है। बिग दिवाली सेल की दूसरी लहर में भी आप Realme 6, Poco M2 Pro, Realme Narzo 20 Pro, iPhone SE (2020), Samsung Galaxy Note 10 Plus जैसे स्मार्टफोन पर भारी छूट पा सकते हैं। न केवल कीमत पर छूट मिल रही है, बल्कि बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए डील्स को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। Flipkart Big Diwali सेल की यह दूसरी लहर 13 नवंबर तक चलेगी।

फ्लिपकार्ट ने खास इस सेल के लिए कई बैंक्स के साथ साझेदारी की है, जिनमें Axis Bank, Citi Bank, Kotak Mahindra Bank और ICICI Bank शामिल हैं। इन बैंक्स के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर आपको 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, यदि आपकी कार्ट में 30,000 रुपये या उससे अधिक कीमत का सामान है, तो आपको 1,500 रुपये की बोनस छूट भी मिलेगी। इसके अलावा, हम आपको सेल के दौरान खरीदारी करते समय एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठाने का भी सुझाव देंगे। खास स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली छूट और डील्स की जानकारी के लिए पढ़ें।
 

Flipkart Big Diwali Sale - Best offers on mobile phones

 

Poco M2 Pro

पोको एम2 प्रो 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, लगभग 2,000 कम। एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप 14,600 रुपये (अधिकतम) की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं। Poco M2 Pro में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 48-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट और 6 जीबी रैम शामिल हैं।
 

Moto G9

Moto G9 Flipkart की Big Diwali Sale के दौरान 9,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) पर बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहक नए स्मार्टफोन पर अधिकतम 9,400 रुपये बचा सकते हैं। फोन एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी और 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। मोटो जी9 स्नैपड्रैगन 662 पर काम करता है और 4 जीबी रैम से लैस है। यदि आप स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव वाले स्मार्टफोन को देख रहे हैं, तो मोटो जी9 इस कीमत पर एक बहुत ही अच्छा विकल्प लगता है।
 

Realme 6

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान रियलमी 6 पर भी अच्छी छूट मिल रही है। 2,000 रुपये की छूट के साथ फोन का 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमश: 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 12,450 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है। Realme 6 को 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 30 वाट फास्ट चार्जिंग वाली 4,300mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट से लैस किया गया है।
 

Realme Narzo 20 Pro

Flipkart Big Diwali सेल में Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन 1000 रुपये की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद आपपको इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी कॉन्फिग्रेशन के लिए 13,999 रुपये चुकाने हैं, जबकि 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल होल-पंच सेल्फी कैमरा, 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस 4,500mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट शामिल हैं।
 

Redmi 9i

Redmi 9i की बीत करें, तो इस फोन पर सेल में 300 रुपये की कटौती की जाएगी, हालांकि यह कटौती केवल फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर ही की गई है। कटौती के साथ सेल में यह फोन 8,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में 5,000mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Advertisement
 

iPhone SE (2020)

फ्लिपकार्ट iPhone SE (2020) को 32,999 रुपये (एमआरपी 42,500 रुपये) में बेच रहा है। साझेदारी वाले बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 3,000 रुपये की छूट (1,500 रुपये + 1,500 रुपये बोनस छूट) भी प्राप्त की जा सकती है, जिसके बाद यह आपको 29,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिल जाएगा। आईफोन एसई (2020) ऐप्पल के ए13 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है।
 

iPhone XR

Apple का iPhone XR 38,999 रुपये (एमआरपी 52,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद से यह आईफोन एक्सआर की सबसे कम कीमत है। आईफोन एक्सआर एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, जिसके तहत ग्राहक अधिकतम 14,100 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा साझेदारी वाले बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 3,000 रुपये की छूट (1,500 रुपये + 1,500 रुपये बोनस छूट) प्राप्त की जा सकती है।
 

iPhone 11 Pro

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में iPhone 11 Pro फिलहाल 79,999 रुपये (एमआरपी 1,06,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,100 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है। साझेदारी वाले बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 3,000 रुपये की छूट (1,500 रुपये + 1,500 रुपये बोनस छूट) प्राप्त की जा सकती है।
 

Samsung Galaxy Note 10+

सैमसंग का Galaxy Note 10+ अब 59,999 रुपये (एमआरपी 85,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं और साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी फायदा मिलेगा। iPhones की तरह ही इस फोन पर भी बैंक ऑफर के जरिए 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। गैलेक्सी नोट 10 प्लस बड़ी 6.8 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसके बैक में चार कैमरों का सेटअप मिलता है। हर नोट सीरीज़ फोन की तरह इस फोन की खासियत भी S Pen है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा Rs 50,000 का बंपर डिस्काउंट!
  2. Jio 5G डाउन, यहां के यूजर्स हुए परेशान, बाद में हुआ ठीक
  3. Amazon Prime Day 2025: OnePlus 13 पर 10 हजार की बचत, टैबलेट और ईयरबड्स पर धांसू डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर
  4. Tech News Today: Relianco Jio के नेटवर्क में परेशानी से Honor X9c 5G के लॉन्च तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Honor X9c 5G Launched in India: इसमें है 6,600mAh बैटरी और 108MP कैमरा; जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा Rs 50,000 का बंपर डिस्काउंट!
  2. Tech News Today: Relianco Jio के नेटवर्क में परेशानी से Honor X9c 5G के लॉन्च तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  3. BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
  4. Infinix Hot 60 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अलग गेमिंग मोड
  5. घंटों का काम मिनटों में! बोलकर एडिट होंगी फोटो, Realme 15 सीरीज में आ रहे हैं 2 धांसू AI फीचर्स
  6. Jio 5G डाउन, यहां के यूजर्स हुए परेशान, बाद में हुआ ठीक
  7. Lumio ने लॉन्च किए Arc 5, Arc 7 प्रोजेक्टर्स, Netflix और Google TV के लिए सपोर्ट
  8. Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 20,000mAh पावर बैंक, बिल्ट-इन केबल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, जानें कीमत
  9. Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत
  10. 10 हजार से कम दाम में 13MP कैमरा वाला itel City 100 लॉन्च, जानें और क्या है खास
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.