Nothing सब-ब्रांड CMF अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि CMF Phone 2 Pro होगा। इस फोन को लेकर काफी समय से चर्चा है। कंपनी धीरे धीरे फोन के खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। अब इस स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। फोन का बड़ा आकर्षण 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा जो कि मिडरेंज में मिलना बहुत मुश्किल है। इसमें 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। साथ ही नए अपडेट के साथ कंपनी ने फोन के सैम्पल भी जारी कर दिए हैं। CMF Phone 2 Pro को कंपनी 28 अप्रैल को मार्केट में रिलीज करेगी। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं कैसा होगा इसका कैमरा।
CMF Phone 2 Pro की लॉन्च 28 अप्रैल है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस होगा। फोन के लॉन्च से पहले इसके कैमरा सैम्पल कंपनी ने
Flipkart पर जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में मिलने तीनों ही कैमरा के स्पेसिफिकेशंस भी बता दिए हैं। फोन में ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है जिसमें 1/1.57 इंच 50MP का मेन वाइड लेंस होगा। फोन का बड़ा आकर्षण साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस भी है जो कि मिडरेंज में मिलना बहुत मुश्किल है। इसमें 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया है।
कंपनी ने तीसरे सेंसर के तौर पर 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। इसमें 119.5° फील्ड ऑफ व्यू मिलेगा। हालांकि इसके लेंस साइज के बारे में कंपनी ने डिटेल में नहीं बताया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन BGMI को 120fps पर हैंडल कर सकता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS कस्टम स्किन के साथ आ सकता है। फोन के बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो CMF Phone 2 Pro ने सिंगल कोर टेस्ट में 1012 प्वाइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 2939 प्वाइंट्स का स्कोर हासिल किया है।
Nothing Phone 3a Pro से हालांकि इस फोन के कैमरा फीचर्स नीचे हैं। लेकिन किसी मडरेंज फोन में कंपनी टेलीफोटो लेंस देकर बड़ा कंपीटिशन खड़ा करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक फोन की प्राइसिंग को लेकर भी खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसका खुलासा किया जा सकता है।